कोरोना के चलते कई लोग अपने करीबियों से नहीं मिल पा रहे हैं. कोई अपने घर से दूर रहने को मजबूर है तो कोई अपने परिवार से लंबे समय से नहीं मिला है. कुछ ऐसा ही हाल हो गया है एक्ट्रेस काजोल का जो वैसे तो अपने परिवार के साथ ही हैं, लेकिन उनकी मां तनुजा उनके साथ नहीं हैं. काजोल इस लॉकडाउन में अपनी मां को काफी याद कर रही हैं.
मां को याद कर रहीं काजोल
काजोल ने सोशल मीडिया पर अपनी मां तनुजा संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. उन्होंने उस तस्वीर के साथ एक इमोशनल मेसेज भी लिखा है. काजोल लिखती हैं- फ्लैशबैक फ्राइडे, मैं अपनी मां को काफी मिस कर रही हूं. ये हमारी क्वारनटीन एनिवर्सरी है. अब यहां 45वीं क्वारनटीन एनिवर्सरी के जरिए काजोल बता रही हैं कि पिछले 45 दिनों से वो अपनी मां तनुजा से नहीं मिली हैं. वो इस लॉकडाउन के चलते अपनी मां से दूर रहने को मजबूर हैं. इस समय सोशल मीडिया पर काजोल की ये पोस्ट वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
Flashback Friday ...... miss my mom :( . It's all our 45 day quarantine anniversary ..... 😅
वरुण के बर्थडे पर अर्जुन कपूर ने ताजा की पुरानी यादें, लंबे बालों में ऐसे दिखे दोनों स्टार्स
आलिया की वरुण धवन को स्पेशल बर्थडे विश, एक्टर बोले- शुक्रिया 'अम्मा'
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव काजोल
वैसे बता दें जब से देश में लॉकडाउन लगा है काजोल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हो गई हैं. वो सोशल मीडिया पर कई इट्रेस्टिंग पोस्ट शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी के बर्थडे पर भी एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने अपनी बेटी की कई तस्वीरें फैंस के बीच शेयर की थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल पिछली बार फिल्म तानाजी में दिखी थीं. फिल्म में उन्होंने अपने पति अजय देवगन संग काम किया था. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को हर किसी ने पसंद किया था. तानाजी ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की थी.