scorecardresearch
 

वर्क फ्रॉम होम से परेशान हो गए हैं करण जौहर, जाहिर किया गुस्सा

करण जौहर अब वर्क फ्रॉम होम से खासा परेशान हो गए हैं. वो अब जल्द फिर काम पर लौटना चाहते हैं. लेकिन ये बताने का अंदाज उनका एकदम अलग है.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

फिल्ममेकर करण जौहर इस लॉकडाउन में खासा एक्टिव हो गए हैं. वो बच्चों के जरिए हर किसी को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. अब करण की ऐसी फनी पोस्ट देख हर किसी को यही लगता है कि वो काफी खुश हैं और मजे कर रहे हैं. लेकिन अब करण जौहर ने एक ऐसी पोस्ट शेयर की है जिसे देख ऐसा लगता है कि अब वो भी परेशान हो गए हैं और अपने काम को मिस कर रहे हैं.

वर्क फ्रॉम होम से करण परेशान

करण जौहर अब वर्क फ्रॉम होम से खासा परेशान हो गए हैं. वो अब जल्द फिर काम पर लौटना चाहते हैं. लेकिन ये बताने का अंदाज उनका एकदम अलग है. करण ने एक चिट्ठी लिखकर कहा है- प्रिय वर्क फ्रॉम होम, मैंने ऐसा क्या किया है कि मुझे ये सब झेलना पड़ रहा है. मेरे पास तो एक मजबूत स्ट्रक्चर है, बढ़िया ऑर्गनाइजेशन है. लेकिन तुम्हारे पास तो सिर्फ आलस है. इस मौसम में तुम्हारा होना ठीक नहीं है. मेरी सभी नफरत तुम्हारे लिए.

Advertisement

कोरोना संक्रमित मोहिना को दोस्तों ने दिया स्पेशल मैसेज, Get Well Soon

नहीं रहे हिट भोजपुरी गाने रिंकिया के पापा के म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा

करण के बच्चे कर रहे एंटरटेन

अब करण जौहर का ये पोस्ट हर किसी को काफी रिलेटेबल लग रहा है. इस समय ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम ही कर रहे हैं, ऐसे में करण जौहर की ये पोस्ट हर किसी के दर्द को बयां कर रही है. इसी के चलते करण की ये नई पोस्ट जमकर वायरल हो रही है. वैसे बता दें कि करण ने इस बार जरूर ऐसी पोस्ट शेयर की है, लेकिन उनकी ज्यादातर पोस्ट मस्ती से भरी रहती हैं. उनके बच्चे यश और रूही सभी को हंसने पर मजबूर करते रहते हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर अपनी महत्वकांक्षी फिल्म तख्त की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म को लेकर बड़े स्केल पर तैयारी की जा रही है. फिल्म में एक लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट भी देखने को मिलेगी.

Advertisement
Advertisement