कोरोना के चलते देश में हर किसी ने खुद को क्वारनटीन कर रखा है. इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की पूरी कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के दिग्गज भी घर की चार दिवारी में कैद हैं. ऐसे में हर कोई अपनी क्वारनटीन वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है फिल्ममेकर करण जौहर के बच्चों का वीडियो जो लगातार फैंस को एंटरटेन भी कर रहा है.
यश ने करण की इस फिल्म को बता दिया बोरिंग
इस समय सोशल मीडिया करण जौहर के बच्चे यश और रूही का एक और वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में करण यश से जानना चाहते हैं अगर वो उनकी फिल्म कुछ-कुछ होता है देखना चाहते हैं, इस पर यश सीधे-सीधे फिल्म को बोरिंग बता देते हैं. इस जवाब से करण काफी हैरान रह जाते हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों उनका बेटा उन्हीं की बनाई सुपरहिट फिल्म देखना नहीं चाहता. अब यश ने करण के सवाल का जवाब तो नहीं दिया लेकिन एक फिल्म क्रिटिक की तरह वहां से चले जरूर गए. खुद करण भी यश को एक क्रिटिक ही बता रहे हैं.
Ek aur critic! pic.twitter.com/ekBFZujJwo
— Karan Johar (@karanjohar) April 7, 2020
बच्चों ने किया करण जौहर को बॉडी शेम, वीडियो देख करीना ने किया ये कमेंट
कोरोना: अर्जुन कपूर ने दिया फैंस को सुनहरा मौका, एक्टर के साथ कीजिए वर्चुअल डेट
केआरके ने साधा निशाना
अब वैसे तो ये वीडियो काफी क्यूट है लेकिन इसी वीडियो के जरिए विवादित फिल्म क्रिटिक केआरके ने करण जौहर पर निशाना साध दिया है. यश की इसी वीडियो को शेयर करते हुए केआरके लिखते हैं- करण मुबारक हो, अब आप दूसरे क्रिटिक पर निशाना नहीं साध सकते क्योंकि आपके घर में ही सबसे बड़ा क्रिटिक बैठा है.
Karan Mubarak ho! Now you can’t blame critics because you got bigger critic in ur house.
— KRK (@kamaalrkhan) April 7, 2020
खैर इस समय करण जौहर के बच्चे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. उनकी क्यूट हरकतें हर किसी को इंप्रेस कर रही हैं. खुद करण भी अपने बच्चों से अपनी टांग खिंचवाने में गुरेज नहीं कर रहे हैं.