देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है. हर कोई अपने घर में कैद होने को मजबूर है. ऐसे समय में लॉकडाउन में अपनी बोरियत से दूर करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड सितारों ने भी एक नया ट्रेंड शुरू कर रखा है जहां वो घर पर ही अपने बाल काट रहे हैं.
राजकुमार ने किया गर्लफ्रेंड का हेयरकट
एक्टर राजकुमार राव ने अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा का हेयरकट किया है. खुद पत्रलेखा ने वो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में ट्रिमर के जरिए राजकुमार अपनी गर्लफ्रेंड का हेयरकट कर रहे हैं. पत्रलेखा वीडियो को शेयर करते हुए लिखती हैं- जहां चाह वहां राह. ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कोई इस वीडियो को देख हैरान हो रहा है तो कोई राजकुमार की तारीफ कर रहा है. एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और अदिति राव हैदरी ने भी वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है.
View this post on Instagram
थ्रोबैक: जब शाहरुख खान संग स्टेज पर गौरी ने किया जमकर डांस, फोटो हो रही वायरल
शाहरुख-सलमान की वो फिल्म, जिसे बनने से पहले डायरेक्टर के सिवा सब ने समझा फ्लॉप
अनुष्का ने किया विराट का हेयरकट
वैसे बता दें कि कोरोना के बीच कई बॉलीवुड सितारों ने अपने नए हेयरकट दिखाए हैं. कुछ दिन पहले अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली का हेयरकट किया था. वो वीडियो काफी वायरल रहा था. अनुष्का के उस वीडियो के बाद लॉकडाउन के बीच हेयरकट नया ट्रेंड बन गया था और कई लोगों ने ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव बधाई हो के रीमेक में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म रुही आफ्जा में नजर आएंगे.