एक्टर रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली की घटना का जिक्र किया है. रणवीर शौरी ने मुंबई पुलिस पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. एक्टर के मुताबिक क्योंकि उन्होंने लॉकडाउन में एक गर्भवती महिला की मदद की, इसलिए उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया.
बच्चे की डिलीवरी नहीं आपातकाल परिस्थिति?
रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर विस्तार से पूरी घटना बताई है. एक्टर के अनुसार उनके नौकर की पत्नी गर्भवती थीं और उनकी डिलीवरी का समय आ गया था. एक्टर ने लॉकडाउन के बीच उसकी मदद करने की सोची और अपनी गाड़ी में उसे अस्पताल ले गए. लेकिन बीच रास्ते में मुंबई पुलिस ने उनकी गाड़ी जब्त कर ली. इस घटना के बारे में रणवीर सोशल मीडिया पर बताते हैं- मेरी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है क्योंकि मैं अपने उस नौकर की मदद कर रहा हूं जिसकी पत्नी गर्भवती है. वहां खड़े ऑफिसर कहते हैं कि बच्चे की डिलीवरी कोई आपातकाल परिस्थिति नहीं है. आप कुछ सलाह दें. इस ट्वीट में रणवीर ने मुंबई पुलिस को टैग किया है.
@MumbaiPolice My car being impounded for taking my household help for his wife’s delivery to hospital. Officer in charge says a child being delivered is not an emergency. Please advise.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) May 20, 2020
एक्टर ने एक और ट्वीट में उस पुलिस अफसर की नीयत पर सवाल खड़े किए. वो लिखते हैं- एक अफसर की मनमानी के चलते मैं अपनी गाड़ी खो सकता हूं, मेरे ड्राइवर के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है. 3 घंटे बाद भी मेरी शिकायत पर एक्शन नहीं लिया गया.
Saddened and disappointed that the transgression and highhandedness of one policeman is going to cost me my car, and an FIR against my innocent driver. Even after 3 hours, there has been no redressal of my complaints . @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice @DGPMaharashtra
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) May 20, 2020
मुंबई पुलिस का एक्शन
कई घंटों तक इंतजार के बाद रणवीर शौरी की गाड़ी को छोड़ दिया गया और उनके खिलाफ कोई FIR भी दर्ज नहीं हुई. खुद रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. वो कहते हैं- 8 घंटे से ज्यादा इंतजार के बाद हमे जाने दिया गया है. कोई FIR दर्ज नहीं हुई है, गाड़ी जब्त नहीं की गई है. मेरी परेशानी को देर से ही सही लेकिन सुनने के लिए मुंबई पुलिस को शुक्रिया. मैंने अपने 8 घंटे जरूर खो दिए हैं लेकिन मुंबई पुलिस में विश्वास नहीं.
After more than 8 hours, we have been let go. No FIR, car not impounded. Thank you, @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice for listening, albeit a bit late. I may have lost 8 hours, but not my faith in you.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) May 20, 2020
वैसे सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी मुंबई पुलिस को रणवीर शौरी की गाड़ी छोड़ने के लिए कहा था. उन्होंने ट्वीट के जरिए पुलिस से अपील की थी. आदित्य की इस मदद से रणवीर काफी खुश नजर आए और उन्होंने ट्वीट कर उन्हें शुक्रिया बोला.
@MumbaiPolice please ensure delivery of the car as well. Kindly assist
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) May 20, 2020
आलिया भट्ट से राधिका आप्टे तक, लॉकडाउन में इन सितारों ने घर पर लिया हेयरकट
कई एक्टर्स को लॉन्च कर बनाया स्टार, बॉलीवुड के किंगमेकर हैं आदित्य चोपड़ा
बता दें कि कोरोना वायरस के कहर से मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसके चलते यहां लॉकडाउन को लेकर काफी सख्ती देखने को मिल रही है. पुलिस भी ज्यादा कठोर नजर आ रही है और लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.