कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. सभी से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकले ये भी कहा जा रहा है. मास्क कोरोना वायरस से बचाव में अहम रोल निभा रहा है. लेकिन बाजार में मास्क काफी महंगे मिल रहे हैं. ऐसे में हर कोई मास्क खरीद नहीं पा रहा.
इसलिए घर पर बने मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है. कई सेलेब्स घर पर सस्ता और अच्छा मास्क कैसे बनाए ये भी सिखा रहे हैं. इसी बीच एक्टर रोनित रॉय ने मास्क बनाने का एक नया ही तरीका ढूंढ लिया. है. उन्होंने सिखाया कि टी-शर्ट से कैसे मास्क बनाया जाए.
View this post on Instagram
Advertisement
क्या लॉकडाउन में दिशा पाटनी संग रह रहे टाइगर श्रॉफ? बहन कृष्णा ने बताया सच
लॉकडाउन में कार्तिक आर्यन को बहन से पड़ा थप्पड़, एक्टर ने बताया अपना डेली रूटीन
कैसे बनाए टी-शर्ट से मास्क?
रोनित ने टी-शर्ट से मास्क बनाने सिखाते हुए वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में रोनित कह रहे हैं- 'कई लोग बोल रहे हैं कि उन्हें मास्क नहीं मिल रहे हैं. कोरोना वायरस से कैसे बचकर रहे. तो जैसा कि प्रशासन ने हमसे कहा है कि नाक, मुंह, कान और आंख ये सब ढकना है. ऐसा आप कर पाएंगे और फेस को हाथ नहीं लगाएंगे तो आप सुरक्षित रहेंगे.'
इसके आगे रोनित टी-शर्ट से मास्क कैसे बनाए ये सिखाते हैं. रोनित कहते हैं- 'ये एक सिंपल टी-शर्ट है. आप सभी के घर में टी-शर्ट तो होगी ही. इसको जैसे आप पहनते हैं वैसे पहनिए. उस कान के ऊपर लगाइए. इसको डबल करिए. फिर ट्रिपल करिए. और फिर पीछे से पकड़कर इसे अपने सर पर पहन लीजिए.'
वीडियो शेयर करते हुए रोनित ने लिखा- मास्क नहीं है, तो टेंशन नहीं लेने का! सिंपल है.