कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. केंद्र सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया है. स्टार्स भी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और अपने-अपने घर में बंद हैं. वे लोगों से भी घर में रहने की अपील कर रहे हैं.
घर में होने के चलते स्टार्स की कोई भी नई तस्वीर या वीडियो सामने नहीं आ रही है. सोशल मीडिया पर इन दिनों उनके पुराने वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं. अब शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो एक अवॉर्ड फंक्शन का है जिसमें ऐश्वर्या और शाहरुख खान स्टेज पर अवॉर्ड लेते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनकी मस्ती देखी जा सकती है.
View this post on Instagram
Advertisement
वीडियो में ऐश्वर्या राय शाहरुख को दर्शकों से रूबरू करवाती हैं. ऐश्वर्या शाहरुख का परिचय शायराना अंदाज में करती हैं. इसके बाद शाहरुख भी शायराना अंदाज में ऐश्वर्या से बातें करते हैं. पहले ऐश्वर्या कहती हैं- 'फूलों में खुशबू महकाए' तो शाहरुख कहते हैं 'दिलों में चाहत जगाए'. फिर ऐश्वर्या कहती हैं - 'कहते हैं शायरी है वो', जवाब में शाहरुख कहते हैं- 'जो इस दुनिया को जन्नत बनाए.'
डॉक्टर्स पर हमला करने वालों की अनुपम ने की निंदा, चुप्पी पर साधा निशाना
एकता के वेब शो की फैन हुई रश्मि, योगा करते हुए भी खुद को देखने से नहीं रोक पाई
शाहरुख खान की शायरी सुनकर दर्शक काफी खुश हो जाते हैं और शाहरुख का हौसला बढ़ाते हैं. शाहरुख मस्ती भरे अंदाज में ऐश्वर्या से पूछते हैं कि शायरी कैसी थी? पहले तो ऐश्वर्या अच्छा कहती हैं, लेकिन बाद में कहती हैं, 'Very Bad'. उनका यह कमेंट और फेस एक्सप्रेशन देखने लायक है.