कोरोना वायरस के चलते देश में लंबे समय से लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में एक जगह से दूसरी जगह जाना भी किसी चुनौती से कम नहीं होता. लेकिन इस चुनौती के बावजूद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लॉकडाउन के बीच 1400 किलोमीटर की दूरी तय की है, वो भी सड़क के रास्ते. एक्ट्रेस ने मुबंई से दिल्ली का सफर तय किया है.
स्वरा ने तय किया मुंबई से दिल्ली का सफर
बता दें कि एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की मां चोटिल हो गई हैं. उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया है. अब स्वरा अपनी मां को लेकर काफी चिंतित थीं और उन्हें दिल्ली में अकेला नहीं छोड़ सकती थी. इसलिए एक्ट्रेस ने आनन-फानन में मुंबई से दिल्ली जाने का फैसला लिया. उन्होंने जाने से पहले हर तरह की परमिशन ले ली थी. उन्होंने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मुंबई से दिल्ली तक का सफर तय किया. इस समय एक्ट्रेस अब दिल्ली में अपनी मां के साथ हैं. स्वरा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो भी शेयर की है.
View this post on Instagram
Face sans make up. Hair sans extensions. Life sans regrets. Me as me. #me #selfpotrait
रामायण के लक्ष्मण का एंग्री यंग मैन वाला लुक, सुनील ने शेयर की अनसीन फोटो
हिंदुस्तानी भाऊ ने किया ट्विटर डेब्यू, उनके नाम पर फेक अकाउंट चलाने वालों को चेतावनीहर मुद्दे पर बेबाकी से बोलतीं
स्वरा भास्कर उन चुनिंदा कलाकारों में शुमार हैं जो बेबाकी से अपने विचार रखती हैं. वो किसी भी मुद्दे पर बोलने से पीछे नहीं हटती हैं. हाल ही में उन्होंने टिक टॉक तक की क्लास लगा दी थी. स्वरा ने टिक टॉक पर दिखाए जा रहे महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियोज पर गुस्सा जाहिर किया था.
Hey @TikTok_IN why and how are you allowing this kind of content -which is SO obviously celebrating and promoting aggression and violence against women, and perpetrating false misogynistic stereotypes -to be published & viewed freely on your platform??? #Shame https://t.co/cdnlttQKQp
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 18, 2020
वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर फिल्म शीर-कोरमा में नजर आने वाली हैं. फिल्म में शबाना आजमी भी अहम रोल निभाती दिखेंगी.