कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया डरी हुई है. उसने अपने आप को घर में कैद कर लिया है. हर कोई खुद को क्वारनटीन में रख रहा है और बाहरी दुनिया से अलग रहने की कोशिश कर रहा है. ऐसा करने के चलते कई लोग घर पर बोर भी हो रहे हैं. लेकिन लगता है डीजे डी नाइस ने इसका तोड़ भी निकाल लिया है.
आज से पहले आपने कई पार्टियां अटेंट भी की होंगी और खूब एंजॉन्य भी किया होगा. लेकिन अब कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते लोग कोई भी पार्टियां अटेंड नहीं कर पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में अब आप वर्चुअल पार्टी का मजा उठा सकते हैं. जी हां वर्जुअल पार्टी जिसे आज कल डीजे डी नाइस ऑर्गनाइज कर रहे हैं.
लोग उठा रहे वर्चुअल पार्टी का मजा
डीजे नाइस की ये स्पेशल पार्टी इंस्टाग्राम पर आयोजित की जाती है और कुछ मिनटों में ही ट्रेंड करने लगती है. नाइस ने इसे #ClubQuarantine का नाम दिया है. उन्होंने ये पार्टी शुरू तो कुछ दिन पहले ही की है लेकिन देखते-देखते ही ये लोगों के बीच काफी फेमस हो गई है.
कोरोना कमांडो के सम्मान में तालियां बजाते हुए छलके सपना चौधरी के आंसू
कोरोना: बिगड़े बाल, डरावनी आंखें, आइसोलेशन में ऐसा हुआ रणवीर सिंह का हाल
मिशेल ओबामा-विल स्मिथ भी हुए शामिल
शनिवार रात को भी डीजे नाइस ने ऐसी ही पार्टी ऑर्गनाइज की थी. बड़ी बात ये रही कि पार्टी में कई हस्तियों ने शिरकत की. इंस्टाग्राम के जरिए Oprah Winfrey, Will Smith, Michelle Obama, Missy Elliott, Ava DuVernay and Kelly Rowland जैसे बड़े सितारों ने इस वर्चुअल पार्टी का लुत्फ उठाया.
लोग डीजे डी नाइस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में ये अनोखी पार्टी हजारों लोगों के चहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही है. इन सितारों के ये ट्वीट भी इसी तरफ इशारा कर रहे हैं.
Best party of 1 and 100k I ever been to! Thanks @djdnice #ClubQuarantine
— Oprah Winfrey (@Oprah) March 22, 2020
💃🏾🕺🏾hangover from #ClubQuarantine last night!🍾Every1 was in the building!🌎It really felt like the good ole times! @djdnice we needed that energy let me give you your flowers 🌹🌸🌸🌺🌼🤗 https://t.co/fgogvO2ONZ
— Missy Elliott (@MissyElliott) March 22, 2020
View this post on Instagram
Advertisement
वैसे खुद डीजे नाइस ने भी बताया था कि उन्होंने ये वर्चुअल पार्टी एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर शुरू की थी. उन्हें अंदाजा भी नहीं था ये पार्टी इतनी सफल साबित होगी.