scorecardresearch
 

करीना कपूर ने बताया घर में कैद क्या कर रहे सैफ-तैमूर, फोटोज वायरल

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर दो क्यूट फोटोज शेयर की हैं. दोनों में ही उनके पति सैफ और बेटे तैमूर नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सैफ अली खान, करीना कपूर, तैमूर
सैफ अली खान, करीना कपूर, तैमूर

Advertisement

कोरोना वायरस ने हर किसी को उसके घर में कैद कर दिया है. देश में तो इस वायरस को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू लगा रखा है. इस वायरस ने किसी को नहीं बख्शा है, आम इंसान से लेकर किसी बड़ी हस्ति तक, हर कोई इस समय क्वारनटीन हो गया है. बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और उनका पूरा परिवार भी जनता कर्फ्यू का पालन कर रहा है.

जनता कर्फ्यू के वक्त क्या कर रहे सैफ-तैमूर?

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर दो क्यूट फोटोज शेयर की हैं. दोनों में ही उनके पति सैफ और बेटे तैमूर नजर आ रहे हैं. दोनों जनता कर्फ्यू के दौरान घर में पौधा लगा अपना टाइमपास कर रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना लिखती हैं- मेरे दोनों लड़के दुनिया की तरफ अपना छोटा योगदान दे रहे हैं. साथ मिलकर इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आप सभी सुरक्षित रहिए. वायरल हो रही इन फोटोज में दोनों सैफ और तैमूर ने सफेद कुर्ता पहन रखा है. ट्रेडिशनल अटायर में दोनों काफी जंच रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

My boys doing their bit! Together, let's make the world a better place for us all. Play your part... #StayHome #StaySafe #JantaCurfew

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

वैसे जब से करीना कपूर खान इंस्टाग्राम पर एक्टिव हुई हैं, वो रोज अपने फैंस के लिए कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं. उनकी हर पोस्ट फैंस को खूब पसंद भी आती है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करती है.

पैपराजी के फेवरेट बने तैमूर

वहीं तैमूर तो अपने आप में पैपराजी के फेवरेट बन गए हैं. उनका हर लुक, उनकी हर अदा सुर्खियां बटोरती हैं. स्टार किड्स में वो सबसे आगे रहते हैं और उनकी एक झलक देखने लिए फैंस का उत्साह देखते ही बनता है.

जनता कर्फ्यू: मोदी की मुहिम को अमिताभ-अनुपम का समर्थन, शेयर किए वीडियो

जनता कर्फ्यू के बीच सिद्धार्थ ने रखी पार्टी, वेन्यू सुन हो जाएंगे हैरान

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं. लेकिन कोरोना के चलते उनकी फिल्म को फिर रिलीज करने की तैयारी है. वही उनकी फिल्म लाल सिंह चढ्डा भी कोरोना के चलते प्रभावित हो गई है. फिल्म में आमिर खान लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement