scorecardresearch
 

कोरोना के डर से ब्रह्मास्त्र की शूटिंग टली, अवॉर्ड शो में पब्लिक की नो एंट्री

कोरोना वायरस का डर हर कहीं देखने को मिल रहा है. जी सिने अवॉर्ड में पब्लिक की नो एंट्री कर दी गई है. वहीं बड़ी बॉलीवुड फिल्मों पर भी कोरोना का असर साफ देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

Advertisement

कोरोना का असर पूरी दुनिया पर देखने को मिल ही रहा है लेकिन भारत में भी जिस गति से ये पैर पसार रहा है वो ना सिर्फ चिंताजनक है बल्कि लोगों में डर का माहौल भी पैदा कर रहा है. कोरोना के चलते पूरी दुनिया में 5000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कई इस जानलेवा वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं. ऐसे में हर कोई सावधानी बरत रहा है. एक तरफ आइपीएल जैसा बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट टाल दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ एंटरटेनमेंट जगत पर भी इसका गहरा प्रभाव देखने को मिल रहा है.

जी सिने अवॉर्ड में पब्लिक की नो एंट्री

IIFA अवॉर्ड टलने के के बाद अब जी सिने अवॉर्ड में भी आम लोगों को एंट्री नहीं दी गई है. शुक्रवार को आयोजित हुए जी सिने अवॉर्ड में इस बार आम पब्लिक को नहीं बुलाया गया. इवेंट को भी खुले मैदान की जगह बंद जगह पर किया गया. ये सब कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते किया गया. खुद जी समूह ने एक स्टेटमेंट जारी कर ये जानकारी दी है. स्टेटमेंट में कहा गया है- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जी सिने अवॉर्ड को आम जनता के लिए कैंसल किया जाता है. अब आम जनता इस अवॉर्ड शो को टीवी पर ही देख पाएगी.

Advertisement

View this post on Instagram

We thank you for your tremendous response for the ticketed event of Zee Cine Awards 2020. However with the continuing concern on COVID-19, as a precautionary measure the event stands cancelled for general public to avoid mass gatherings. You can enjoy watching the show on @zeecinema and @zeetv on the 28th of March, 7:30 pm onwards ❤ and also catch it on @zee5 before TV.

A post shared by Zee Cine Awards (@zeecineawards) on

83 का ट्रेलर रिलीज टला, ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कैंसिल

वैसे अवॉर्ड शो के अलावा फिल्मों पर भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. रणवीर सिंह की फिल्म 83 के ट्रेलर लॉन्च को टाल दिया गया है. जिस ट्रेलर को पहले 11 मार्च को रिलीज करने की तैयारी थी, अब वो उसे टाल दिया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि क्योंकि ट्रेलर रिलीज को आगे बढ़ाया गया है तो फिल्म की रिलीज डेट को भी पोस्टपोन किया जा सकता है.

200 फिल्मों में काम कर चुकीं काजोल की ऑनस्क्रीन मां, इस बात का है मलाल

कंटेस्टेंट की लड़ाई में भिड़ गए पारस-शहनाज, संस्कारी प्लेबॉय ने छोड़ा शो!

कोरोना के चलते अयान मुखर्जी की महत्वकांक्षी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग को भी टाल दिया गया है. खबरों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग को अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में रणबीर-आलिया की फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज हो पाती है या नहीं, ये अपने आप में बड़ा सवाल है.

याद दिला दें, इससे पहले भी कई फिल्में और इवेंट शो को कैंसिल किए जा चुके है. एक तरफ रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज को पोस्टपोन किया गया है तो वहीं दिल्ली फैशन वीक को भी स्थगित किया जा चुका है. कोरोना का कहर पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर देखने को मिल रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement