कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड के सेलेब्स सावधानी बरत रहे हैं और घर में परिवार संग समय बिता रहे हैं. ऐसे बॉलीवुड की डीवा मलाइका अरोड़ा भी अपने बेटे साथ क्वालिटी टाइम बिताने में व्यस्त हैं. ज्यादातर स्टार्स की तरह मलाइका भी सेल्फ क्वारनटीन कर रही हैं और घर पर रहकर अलग-अलग कुकिंग और मस्ती कर रही हैं. अब उन्होंने अपने बेटे की फोटो शेयर कर बताया है कि वे कैसे बेटे अरहान खान संग समय बिता रही हैं.
संग समय बिता रहे मां-बेटे
मलाइका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अरहान की सोफे पर बैठे हुए फोटो शेयर की और लिखा, 'अरहान खान के साथ कुछ दूरी और बॉन्डिंग.' फोटो में आप देखेंगे कि अरहान को कोई अंदाजा नहीं है कि उनकी मां मलाइका अरोड़ा उनकी फोटो ले रही हैं. अरहान अपने फोन में खोए हुए हैं.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा की दोस्ती करीना और करिश्मा कपूर से है. मलाइका, उनकी बहन अमृता, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर कभी भी एक दूसरे से मिलने के मौके नहीं गंवाती हैं. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इन दोस्तों की मुलाकात नहीं हो पा रही है. ऐसे में मलाइका, अमृता और करीना संग विडियो कॉल पर बात कर रही हैं. उन्होंने विडियो कॉल का स्क्रीनशॉट लेकर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. जिसे करीना ने अपनी स्टोरी पर री-शेयर किया है.
कनिका के पिता ने माना पार्टी में 400 लोगों से मिली सिंगर, सिक्योरिटी को नहीं दिया धोखा
कोरोना पॉजिटिव कनिका किसे मिलने गईं थीं लंदन, सिंगर ने दिया जवाब
मलाइका के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे इंडियाज टॉप मॉडल और सुपर डांसर जैसे रियलिटी शो को जज कर रही हैं. कोरोना के चलते टीवी शोज की शूटिंग पर 31 मार्च तक विराम लगा दिया गया है. ऐसे में बाकी सेलेब्स की तरह मलाइका भी छुट्टियां मना रही हैं.