scorecardresearch
 

अमेरिकी मीडिया ने नमस्ते के बारे में कहा ये, गुस्साई रवीना टंडन बोलीं- होमर्वक करके आइए

कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया अब नमस्ते कर लोगों से मिल रही है. खुद प्रिंस चार्ल्स तक लोगों को नमस्ते कर रहे हैं. लेकिन फिर भी अमेरिकी मीडिया को नमस्ते शब्द से परेशानी है. अब रवीना ने ऐसे लोगों की क्लास लगा दी है.

Advertisement
X
रवीना टंडन
रवीना टंडन

Advertisement

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरी दुनिया में डर का माहौल देखा जा रहा है. लोग अलग-अलग तरीकों से अपने आप को इस खतरनाक वायरस से सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इस वायरस के चलते हिंदुस्तान की सबसे पुरानी परंपरा का सम्मान पूरी दुनिया करने लगी है. दुनिया के अलग-अलग कोने में लोग अब हाथ मिलाने की जगह एक दूसरे को नमस्ते कर रहे हैं.

रवीना ने लगाई अमेरिकी मीडिया की क्लास

ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जहां प्रिंस चार्ल्स अधिकारियों से हांथ मिलाने की जगह नमस्ते करते देखे जा सकते हैं. उस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन इस वायरल होती वीडियो के चलते एक अमेरिकी मीडिया कंपनी बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के निशाने पर आ गई है. दरअसल प्रिंस चार्ल्स की वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक मीडिया कंपनी ने नमस्ते शब्द का प्रयोग ही नहीं किया है. बल्कि उसने उसे Prayer Like Gesture बता दिया है.

Advertisement

अमेरिकी मीडिया के इस रवैया से रवीना टंडन खासा नाराज हो गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर उस अमेरिकी मीडिया को आईना दिखा दिया है. रवीन ट्वीट करती हैं- इसे नमस्ते कहते हैं. थोड़ा होमर्वक किया कीजिए. रवीना के तल्ख अंदाज के बाद इस अमेरिकी मीडिया कंपनी को हिंदुस्तान में ट्रोल किया जाने लगा है. कुछ यूजर तो यहां तक कह रहे हैं कि लिबरल लोगों को नमस्ते बोलने में तकलीफ होती है.

मायवी मलिंग फेम अपर्णा शर्मा को डेट कर रहे हैं हर्षद अरोड़ा, सीरियल में था मां-बेटे का रिश्ता

रणदीप ने सलमान के कहने पर साइन की थी राधे, शूटिंग में घुटने पर लगी चोट

प्रियंका ने बताया नमस्ते का महत्व

View this post on Instagram

It’s all about the Namaste 🙏🏻 An old but also new way to greet people in a time of change around the world. Please stay safe everyone! ❤️

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

वैसे पूरी दुनिया ने इस संकट की घड़ी में नमस्ते का महत्व तो समझ ही लिया है. खुद प्रियंका चोपड़ा ने भी कुछ दिन पहले पूरी दुनिया को नमस्ते करने का तरीका भी बताया था और इसके फायदे भी.

Advertisement
Advertisement