scorecardresearch
 

कोरोना के चलते घर में कैद हुईं प्रियंका चोपड़ा, इनके साथ बिता रही हैं अपना समय

प्रियंका चोपड़ा कोरोना वायरस के बढ़ते असर के दौरान भी सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही हैं. वो अपने पेट डॉग के साथ समय एन्जॉय कर रही हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी हर फोटो और वीडियो वायरल हो जाती है और फैंस को खासा पसंद आती हैं. अब जब पूरी दुनिया कोरोना के साये में जी रही है, तब प्रियंका चोपड़ा की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. प्रियंका चोपड़ा ने अपने पेट डॉग के साथ क्यूट फोटो शेयर की हैं.

कोरोना के बीच प्रियंका की मस्ती

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपने पेट डॉग जीनो संग दो तस्वीर शेयर की हैं. पोस्ट शेयर करते हुए प्रियंका लिखती हैं- इस समय अपने घर पर रहना ही सुरक्षित है. ऐसे में जीनो का मुझे गले लगाना कितना अच्छा महसूस करवाता है. अब प्रियंका चोपड़ा कोई पोस्ट शेयर करें और वो वायरल ना हो, ये तो हो ही नहीं सकता.

Advertisement

प्रियंका के इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स आ गए हैं और फैंस उनके लिए क्यूट-क्यूट कमेंट लिख रहे हैं. कोई उन्हें हार्ट वाले इमोजी भेज अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा है तो कोई उनकी तारीफों में पुल बांध रहा है. प्रियंका चोपड़ा अपने पेट जीनो से काफी प्यार करती हैं. पहले भी उन्होंने जीनो के साथ मस्ती वाली वीडियो शेयर की है.

View this post on Instagram

Staying home during this time is the safest thing to do. @ginothegerman giving mommy hugs makes it so much better.. 📸 @Cavanaughjames

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका ने बताया था नमस्ते का महत्व

वैसे कोरोना वायरस को लेकर जारी तनाव के बीच प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो काफी पसंद किया गया था. कुछ समय पहले प्रियंका ने पूरी दुनिया को नमस्ते का महत्व बताया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिखाया था कि नमस्ते किस अंदाज में किया जाता है. उस पोस्ट को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा था- नमस्ते पुराना जरूर है लेकिन आज के समय में किसी से मिलने का सबसे आसान और जरूरी तरीका है. आप सभी सुरक्षित रहें.

View this post on Instagram

It’s all about the Namaste 🙏🏻 An old but also new way to greet people in a time of change around the world. Please stay safe everyone! ❤️

Advertisement

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

बिग बॉस के बाद माहिरा-आसिम के करियर ने पकड़ी रफ्तार, मिल रहे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट

मुझसे शादी करोगे: शहजादा ने शहनाज को बताया मैनरलेस, फैंस ने लगा दी उसकी क्लास

बताते चलें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पूरी दुनिया ने हिंदुस्तान के नमस्ते का सम्मान करना शुरू कर दिया है. हर कोई एक दूसरे को नमस्ते कर अपने आप को कोरोना से बचाने की कवायत में लगा हुआ है.

Advertisement
Advertisement