कोरोना वायरस का संकट काफी बड़ा हो गया है. देश में सक्रमित मरीजों का आकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है और मौत के आंकड़ें भी डराने लगे हैं. इस बीच अब एक्टर रणवीर शौरी ने एक ऐसा खुलासा कर दिया है जिसे देख ये समझा जा सकता है कि कोरोना के बीच कई लोगों की जिंदगी काफी मुश्किल हो गई है.
रणवीर शौरी को अनजान लोगों से आ रहे कॉल
रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बताया है कि बीते कुछ दिनों से उन्हें कई अनजान लोगों के कॉल और मैसेज आ रहे हैं. वो ट्वीट कर कहते हैं- कोरोना की वजह से स्थिति इतनी खराब हो गई है कि अब कई अनजान लोगों के मेरे पास कॉल आ रहे हैं. सोचिए कितना मुश्किल है उन लोगों के लिए कि उन्हें उनसे बात करनी पड़ रही है जिन्हें वो जानते भी नहीं. भगवान हम सभी की मदद करें.
Things are so bad that I’ve started getting calls and messages from people unknown to me, who are in acute distress due to this #COVID19Pandemic. Imagine how dire the situation has to be for people to reach out to people they don’t know. God help us all.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) June 11, 2020
अब रणवीर शौरी के इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम इंसान को अब नेताओं के अलावा सेलेब्स से भी उम्मीदें बंधी हुई हैं. उन्हें विश्वास है कि जैसे सोनू सूद दूसरों की मदद कर रहे हैं, ऐसे ही दूसरे सितारें भी मदद का हाथ आगे बढ़ाएंगे. इसी की वजह से रणवीर शौरी को भी अब कई अनजान कॉल और मैसेज देखने को मिल रहे हैं.
राजनीतिक पार्टियों को संदेश
वैसे रणवीर शौरी ने एक और ट्वीट के जरिए राजनीतिक पार्टियों को भी संदेश दिया है. उन्होंने सभी दलों से अपील की है कि वो इस संकट की घड़ी में राजनीति ना करें और आरोप-प्रत्यारोप के बजाए सभी की मदद करें. एक्टर की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है.
फैन का सवाल- कियारा आडवाणी को एक शब्द में बयां कीजिए, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिया ये जवाबPolitical parties and trolls, please note:
This #COVID19Pandemic is an unexpected natural calamity.
It is a time for unwavering public service, not political blame-games and manoeuvers. #IndiaFightsCOVID19
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) June 11, 2020
एकता कपूर के सपोर्ट में आईं हिना खान, बोलीं- रेप की धमकियों के लिए कोई सफाई नहीं
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर शौरी को पिछली बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी और इरफान खान और दीपक डोबरियाल संग उनकी तिकड़ी को भी पसंद किया गया था.