scorecardresearch
 

घर पर खाली बैठीं रश्मि देसाई ने लगाई झाड़ू, लोग बोले मेकअप लगाकर कौन करता है

वायरल वीडियो में रश्मि देसाई घर पर झाडू लगा रही हैं. वो इस खाली वक्त में घर की साफ-सफाई कर रही हैं. लेकिन इस वक्त वो इसी वीडियो के चलते ट्रोल भी हो रही हैं.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

Advertisement

देश में जब से 21 दिन का लॉकडाउन लगा है, हर किसी के मन में ये सवाल है कि घर पर बैठे टाइम स्पेंड कैसे किया जाएगा. घर पर ऐसा क्या किया जाए कि बोरियत भी ना हो और ये मुश्किल समय भी खुशी से कट जाए. पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड और टीवी के सितारे लोगों को दिखा रहे हैं कि इस क्वारनटीन को कैसे स्पेंड किया जा सकता है. हर कोई अपना अलग ही रूप दिखा रहा है. इसी कड़ी में बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने वालीं रश्मि देसाई का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है.

रश्मि ने लगाई झाड़ू, हो गईं ट्रोल

वायरल वीडियो में रश्मि देसाई घर पर झाडू लगा रही हैं. वो इस खाली वक्त में घर की साफ-सफाई कर रही हैं. वीडियो में रश्मि ने सफेद रंग का कुर्ता पहन रखा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Clean home 👍 #rashmidesai busy during #Lockdown21 . . .#bb13 #biggboss13 #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

अब वैसे तो रश्मि का यूं झाड़ू लगाना अपने आप में हैरान करता है लेकिन लोगों की नजर तो उनके मेक अप पड़ी है. वायरल हो रही वीडियो में रश्मि झाडू जरूर लगा रही हैं लेकिन उनके चेहरे पर मेक अप लगा हुआ है. कुछ लोगों ने इसी बात पर रश्मि को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कुछ यूर्जस सफाई करते वक्त उनके सफेद कपड़े पहनने पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.

10 दिन से एडमिट कोरोना पॉजिटिव कनिका, अस्पताल में ऐसे रखा जा रहा ध्यान

टिक टॉक पर कोरोना-लॉकडाउन बना फेवरेट टॉपिक, वीडियोज देख होंगे लोटपोट

सिद्धार्थ ने काटी प्याज

खैर वजह जो भी हो, इस समय बाकी स्टार्स की तरह रश्मि का झाड़ू लगाते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला का प्याज काटते वीडियो देखा गया था. जो सिद्धार्थ बिग बॉस के घर में ये काम करने से बचते थे, अब घर में वो भी ये सब काम कर रहे हैं. बॉलीवुड में भी शाहिद कपूर से लेकर कटरीना कैफ तक, हर कोई अपना अलग ही टैलेंट दिखा रहा है जिसे देख फैंस शॉक तो हो रहे हैं लेकिन उन्हें मजा भी खूब आ रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Days Of Quarantine! . . Click the link in my bio to watch the full video! . #QuarantineLife #HouseholdChores

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

Advertisement
Advertisement