वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश में शांति के लिए एक्टर रवि किशन हवन कर रहे हैं. रवि किशन ने देश को कोरोना से बचाने के लिए अपने मुंबई वाले घर पर हवन में आहूति दी और ईश्वर से कामना की कि जल्द से जल्द देश को कोरोना से मुक्ति मिले. इसको लेकर रवि किशन ने कुछ वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है.
रवि किशन ने बताया हवन का महत्व
इसको लेकर रवि किशन ने बताया कि भारतीय संस्कृति में हवन का महत्व अभूतपूर्व रहा है. यह वैज्ञानिक तरीके से भी वातावरण को स्वच्छ रखने में कारगर है. आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा भी हवन किया गया और आज अक्षय तृतिया भी है. साथ ही आज के ही दिन महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ था, तो अब यह महामारी खत्म हो और देश में कोरोना से शांति की मिले इसलिए रवि यह हवन कर रहे हैं.
#हवन #पूजा से संयम शक्ति को अति ऊर्जा मिलती हैं ग़लत ऊर्जा अपने आप दूर हो जाती हैं: pic.twitter.com/RGO5GgmLR5
— Ravi Kishan (@ravikishann) April 26, 2020
— Ravi Kishan (@ravikishann) April 26, 2020
#havan pic.twitter.com/XmNKEZ6Kip
— Ravi Kishan (@ravikishann) April 26, 2020
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि प्रकृति और विकृति से ऊपर, जब कोई संस्कारित-मन सोचता है या व्यवहार करता है तो हमें संस्कृति नजर आती है. जब कोई अपने हक की चीज, अपनी मेहनत से कमाई चीज, अपने लिए जरूरी चीज, कम हो या अधिक अपने हक के हिस्से को बांटा, वही तो संस्कृति है. और हवन हमारी संस्कृति का हिस्सा है. रवि किशन ने कहा कि कोरोना संकट से आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है. आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है.
लॉकडाउन में करण जौहर का हुआ ऐसा हाल, फोटो देख पहचानना मुश्किल
सैफ अली खान की लाइव चैट के बीच आए क्यूट तैमूर, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन
इसके साथ ही रवि किशन ने देश की जनता से घर में ही सुरक्षित रहने का आग्रह करते हुए कहा कि ये मुश्किल वक्त है. घर में लगातार रहना कई लोगों के लिए आसान नहीं है. लेकिन घर के कामों में वक्त दें, अपनों को वक्त दें. इससे आपका वक्त आसानी से कट जाएगा और तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे. साथ ही देश की सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें.