कोरोना संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है. देश में भी 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में हर कोई अपना मनोरंजन करने के लिए घर पर ही इंतजाम कर रहा है. बॉलीवुड ने ऐसे समय में लोगों को कई आइडिया दे दिए हैं. कोई एक्टर गिटार बजा रहा है तो कोई पेटिंग कर अपना मन बहला रहा है. अब ऋषि कपूर ने अलग ही आइडिया शेयर कर दिया है.
ऋषि ने बताया क्या होता है टेक्नोलॉजिकल मुजरा
ऋषि कपूर ने टेक्नोलॉजिकल मुजरे की बात कर दी है. जी हां ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में एक शख्स लैपटॉप पर मुजरा देख रहा है. हैरानी इस बात की है कि वो इंसान लैपटॉप पर मुजरा देख पैसे भी उड़ा रहा है. ये वीडियो काफी फनी है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
खुद ऋषि कपूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा है. वो लिखते हैं- 2020 का टेक्नोलॉजिकल मुजरा. घर में ही पैसा रहता है. बोरियत भगाने का बढ़िया तरीका है.
2020 Technological Mujra. Ghar mein hi paisa rehta hai. Good past time these days instead of boredom. pic.twitter.com/nNvN6OjYON
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 28, 2020
शराब की दुकाने खोली जाए- ऋषि
वैसे ऋषि कपूर ने कोरोना के बीच और भी कई ऐसे ट्वीट किए हैं जिसकी वजह से लोग सोचने को मजबूर हो गए हैं. उन्होंने सरकार से शराब की दुकानों को खोलने की बात कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर ये अपील सरकार से की है. उनके मुताबिक शराब से ही सही, लोगों का स्ट्रेस कम होगा.
इससे पहले एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी ऋषि कपूर की एक फनी वीडियो शेयर की थी. वीडियो में ऋषि कपूर टीवी देख योग कर रहे थे. नीतू ने इसे वर्चुअल योग बता दिया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
View this post on Instagram
कोरोना: लॉकडाउन में हेमा की मंदिर-मस्जिद से गुहार, गरीबों का बनें सहारा
ऋषि कपूर की अपील, सरकार शाम को खोले शराब की दुकान, लॉकडाउन में दूर होगा स्ट्रेस
बता दें कि इस मुश्किल की घड़ी में हर कोई मदद का हाथ आगे बढ़ा रहा है. कई सितारे इस समय पैसे दान देकर गरीबों की जिंदगी को आसान करने की कोशिश कर रहे हैं. एक्टर ऋषि कपूर भी वीडियो शेयर कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.