scorecardresearch
 

ऋषि कपूर ने दिखाया क्या होता है टेक्नोलॉजिकल मुजरा, वीडियो हो रहा वायरल

ऋषि कपूर ने टेक्नोलॉजिकल मुजरे की बात कर दी है. ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर की है. वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

Advertisement

कोरोना संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है. देश में भी 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में हर कोई अपना मनोरंजन करने के लिए घर पर ही इंतजाम कर रहा है. बॉलीवुड ने ऐसे समय में लोगों को कई आइडिया दे दिए हैं. कोई एक्टर गिटार बजा रहा है तो कोई पेटिंग कर अपना मन बहला रहा है. अब ऋषि कपूर ने अलग ही आइडिया शेयर कर दिया है.

ऋषि ने बताया क्या होता है टेक्नोलॉजिकल मुजरा

ऋषि कपूर ने टेक्नोलॉजिकल मुजरे की बात कर दी है. जी हां ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में एक शख्स लैपटॉप पर मुजरा देख रहा है. हैरानी इस बात की है कि वो इंसान लैपटॉप पर मुजरा देख पैसे भी उड़ा रहा है. ये वीडियो काफी फनी है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement

खुद ऋषि कपूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा है. वो लिखते हैं- 2020 का टेक्नोलॉजिकल मुजरा. घर में ही पैसा रहता है. बोरियत भगाने का बढ़िया तरीका है.

शराब की दुकाने खोली जाए- ऋषि

वैसे ऋषि कपूर ने कोरोना के बीच और भी कई ऐसे ट्वीट किए हैं जिसकी वजह से लोग सोचने को मजबूर हो गए हैं. उन्होंने सरकार से शराब की दुकानों को खोलने की बात कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर ये अपील सरकार से की है. उनके मुताबिक शराब से ही सही, लोगों का स्ट्रेस कम होगा.

इससे पहले एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी ऋषि कपूर की एक फनी वीडियो शेयर की थी. वीडियो में ऋषि कपूर टीवी देख योग कर रहे थे. नीतू ने इसे वर्चुअल योग बता दिया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

View this post on Instagram

Doing virtual yoga .. stay home stay healthy !!! @brat.man we accept the challenge @riddhimakapoorsahniofficial @nandanitasha @nikhil_nanda @rimosky @shwetabachchan 😷🧘#hardquarfitnesscorona

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

कोरोना: लॉकडाउन में हेमा की मंदिर-मस्जिद से गुहार, गरीबों का बनें सहारा

ऋषि कपूर की अपील, सरकार शाम को खोले शराब की दुकान, लॉकडाउन में दूर होगा स्ट्रेस

Advertisement

बता दें कि इस मुश्किल की घड़ी में हर कोई मदद का हाथ आगे बढ़ा रहा है. कई सितारे इस समय पैसे दान देकर गरीबों की जिंदगी को आसान करने की कोशिश कर रहे हैं. एक्टर ऋषि कपूर भी वीडियो शेयर कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement