कोरोना वायरस को हराने के लिए इस समय देश में एक युद्ध छिड़ा हुआ है. इस युद्ध में सच्चे सैनिक के रूप में सामने आए हैं वो कोरोना वॉरियर्स जो अपनी जान पर खेलकर भी दूसरों की जान बचा रहे हैं. अब ऐसे कोरोना वॉरियर्स की हिफाजत भी जरूरी है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने मुंबई पुलिस की बड़ी मदद की है.
मुंबई पुलिस की मदद को आए सलमान
सलमान खान ने मुंबई पुलिस को हैंड सैनिटाइजर दान किए हैं. उन्होंने कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में मुंबई पुलिस की मदद की है. उन्होंने बड़ी तादाद में हैंड सैनिटाइजर डोनेट किए हैं. इस बारे में युवा सेना के सदस्य राहुल एन कनाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है. वो लिखते हैं- सलमान खान आपका शुक्रिया कि आप इन कोरोना वॉरियर्स की मदद कर रहे हैं. महाराष्ट्र के सीएम, आदित्य ठाकरे और मुंबई पुलिस का भी शुक्रिया. पुलिस डिपार्टमेंट में सभी को हैंड सैनिटाइजर दान किया जाएगा.
Thank you @BeingSalmanKhan bhai for being there for our frontline warriors, thank you @CMOMaharashtra @AUThackeray ji @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice for being there for one and all...FRSH sanitisers to be distributed to all our frontline warriors in the Police Dept 🙏🏻 pic.twitter.com/y51qvFVLgg
— Rahul.N.Kanal (@Iamrahulkanal) May 29, 2020
अब सलमान खान की इस नेक पहल से हर कोई इंप्रेस हो गया है. सलमान का यूं मदद करना दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. एक्टर लगातार इस संकट की घड़ी में अपना योगदान दे रहे हैं. उन्होंने अभी तक कई मोर्चों पर मदद की है. कभी उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों की मदद की है तो कभी डोनेशन किया है. एक्टर की इस पहल को सराहा जा रहा है.
The #SalmanKhan Man with the golden heart that's why he most lovable superstar in country hattoff God bless you. always love 🙌😍😘 #BeingHuman pic.twitter.com/4brVwbbti2
— 🙅🏼Prachi (@iPrachi_SK) May 29, 2020
सुनील ग्रोवर ने शेयर किया रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो, फैन्स ने की तारीफ
सुनील लहरी ने शेयर की पिता और बेटे संग थ्रोबैक फोटो, जमकर हो रही वायरल
लोगों से अपील
इस समय सोशल मीडिया पर हर कोई सलमान खान की जमकर तारीफ कर रहा है. वैसे बता दें कि कुछ दिन पहले सलमान खान ने एक वीडियो के जरिए सभी से घर पर रहने की अपील भी की थी. तब उन्होंने कहा था कि कोरोना किसी को भी हो सकता है, इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है.
View this post on Instagram
वैसे इस समय बॉलीवुड के दूसरे सितारे भी दिल खोलकर दान कर रहे हैं. एक्टर सोनू सूद की मदद के चर्चे तो सभी जगह हो रहे हैं. वो लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद कर उनकी जिंदगी को थोड़ा आसान बना रहे हैं. शाहरुख खान भी बड़े स्केल पर योगदान दे रहे हैं.