कोरोना वायरस से देशभर में परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में सरकार संग बॉलीवुड के तमाम स्टार्स दिहाड़ी मजदूरों से लेकर अन्य सभी की मदद करने में लगे हुए हैं. सुपरस्टार सलमान खान ने शुरुआत में दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक मदद करने का प्रण लिया था और अब खबर है कि वे इंडस्ट्री के छोटे कद (बौने) एक्टर्स की भी आर्थिक मदद करने वाले हैं.
नेक काम कर रहे सलमान खान
सलमान खान ने अब FWICE के ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ स्पेशल आर्टिस्ट (AISAA) के सदस्यों को आर्थिक मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. इसके बारे में सलमान खान की फिल्म भारत में काम कर चुके छोटे कद के एक्टर प्रवीन राणा ने खबर दी है.
उन्होंने मिड डे से बातचीत में कहा, 'हमारे लिए कोई सोचता नहीं, लेकिन सलमान भाई ऐसे मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं. हमें आश्चर्य हुआ जब हमें पता चला कि मंगलवार को हमारे खातों में 3,000 रुपये जमा किए गए है. कोई अन्य एक्टर हमारी मदद के लिए आगे नहीं आया है. फिल्मों की शूटिंग के दौरान भी सलमान हमेशा कहते थे कि कभी भी जरूरत हो तो उनसे तुरंत संपर्क किया जाए.'
View this post on Instagram
AISAA के एक अन्य सदस्य शमीम अहमद ने कहा, 'हमें दैनिक आधार पर काम नहीं मिलता है. हम लॉकडाउन के बीच राशन और वित्तीय मदद के लिए FWICE और सलमान खान के आभारी हैं. हमें बताया गया है कि हमें अगले महीने सलमान हमारे अकाउंट में पैसे डालेंगे.'
FWICE के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने बताया, 'लगभग 90 बौने एक्टर्स संघ के दायरे में आते हैं. उनमें से लगभग 45 को सलमान की मदद मिली है और बाकियों को कुछ दिनों में मिल जाएगी.'