scorecardresearch
 

कोरोना वायरस के चलते वीकेंड पर भी नहीं कमा पा रही बागी 3, 100 करोड़ की राह मुश्किल

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 पर अब कोरोना वायरस का असर पड़ने लगा है. फिल्म की कमाई पहले के मुकाबले काफी धीमी हो गई है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

Advertisement

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 जब रिलीज हुई थी तब सिनेमाघरों में हाउसफुल थी. फिल्म का बॉक्सऑफिस कलेक्शन शानदार चल रहा था और ऐसा लग रहा था कि ये फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. मगर फिलहाल कोरोना वायरस के खौफ से आलम ये है कि फिल्म 9 दिनों में भी 100 करोड़ के आंकड़े को नहीं छू पाई है. फिल्म के कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 9वें दिन 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस लिहाज से फिल्म का कुल कलेक्शन 9 दिनों में 91 करोड़ हो चुका है. जबकी एक समय फिल्म जिस तरह कमाई कर रही थी ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कुछ दिनों में ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 17.50 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने 15.50 और 19.75 करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में वीकेंड पर फिल्म अब जितना कमा रही है उसे ज्यादा नहीं कहा जा सकता.

Advertisement

टाइगर श्रॉफ की बागी 3 पर नहीं पड़ा कोरोना का असर, ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी

कंगना की फिल्म पर उठाए सवाल तो बहन रंगोली ने दी बॉलीवुड को खुली चुनौती

यही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में फिल्म की कमाई में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. भारत के कई शहरों में सिनेमा हॉल बंद करने का ऐलान हो चुका हैं. ऐसे में फिल्म के लिए अब 100 करोड़ की राह भी बेहद मुश्किल नजर आ रही है.

पसंद की जा रही टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग

फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन अहमद खान ने किया है. बागी 3 में टाइगर संग श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे, जैकी श्रॉफ और विजय वर्मा जैसे कलाकार नजर आए हैं. फिल्म में टाइगर की परफॉर्मेंस को लोगों ने काफी पसंद किया है.

Advertisement
Advertisement