scorecardresearch
 

क्वारनटीन में बैठे शाहिद कपूर बने शेफ, मीरा राजपूत के लिए बनाई स्पेशल डिश

अब एक्टर शाहिद कपूर एक कुक के रूप में फैंस से रूबरू हुए हैं. शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत के लिए पैनकेक बनाया है. खुद मीरा राजपूत ने वो तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

Advertisement

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत पैदा कर दी है. जो बॉलीवुड सितारे कभी एक जगह टिक कर नहीं बैठते थे, जो सितारे रात के अंधेरे में भी शूटिंग किया करते थे, आज सभी घर पर बैठने को मजबूर हैं. सभी ने खुद को क्वारनटीन कर रखा है. लेकिन इस समय को कलाकार अनोखे अंदाज में स्पेंड कर रहे हैं. कोई गिटार बजा रहा है तो कोई पेटिंग का टैलेंट दिखा रहा है.

मिलिए शेफ शाहिद कपूर से

अब एक्टर शाहिद कपूर एक कुक के रूप में फैंस से रूबरू हुए हैं. शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत के लिए पैनकेक बनाया है. खुद मीरा राजपूत ने वो तस्वीर शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए वो लिखती हैं- मुझे खुशी है कि शाहिद ने मेरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर देखी, मैंने वो जिम्मेदारी छोड़ी तो उन्होंने लेने की कोशिश की.

Advertisement

शाहिद कपूर भी इस बात से खुश हैं कि मीरा ने उनका बना पैनकेक खाया है. शाहिद ने अपने पैनकेक के ऊपर ढेर सारी स्ट्रॉबेरी डाल रखी हैं. अब ये देखने में जितना खूबसूरत लग रहा है, क्या खाने में भी उतना ही स्वादिष्ट है, ये तो सिर्फ मीरा राजपूत ही बता सकती हैं.

शाहिद का जागरूकता अभियान

वैसे कोरोना के चलते शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो सभी को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के लॉकडाउन वाले आदेश के बाद उन्होंने सभी से घर में रहने की अपील भी की थी. बता दें कि शाहिद कपूर एक फिटनेस फ्रीक भी हैं. उनकी और मीरा राजपूत की वर्कआउट की वीडियो वायरल होती रहती हैं.

जब क्रांतिकारी नाटक लिखने पर उत्पल दत्त को खानी पड़ी थी जेल की हवा

तैमूर की कलाकारी से खुश हुई मॉम करीना कपूर, कहा- इन हाउस पिकासो

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर अपनी फिल्म जर्सी की तैयारी कर रहे हैं. अभी कोरोना के चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है. वैसे शाहिद इस फिल्म के लिए खासा मेहनत कर रहे हैं. वो फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल भी हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement