scorecardresearch
 

Exclusive: जल्द शुरू होगी सीरियल कसौटी की शूटिंग, पूजा बनर्जी ने शेयर किया एक्सपीरियंस

दर्शकों के बीच पॉपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी की की शूटिंग भी जल्द शुरू हो सकती है. शो के नए एपिसोड्स का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ये खबर उनके लिए बड़ी खुशखबरी है.

Advertisement
X
पूजा बनर्जी
पूजा बनर्जी

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार ने जब से टीवी और फिल्म शूटिंग को लेकर हरी झंडी दिखाई है, धीरे-धीरे ही सही, कुछ चीजें पटरी पर आती दिख रही हैं. दर्शकों के बीच पॉपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी की की शूटिंग भी जल्द शुरू हो सकती है. शो के नए एपिसोड्स का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ये खबर उनके लिए बड़ी खुशखबरी है.

अब इसी खबर को पुख्ता करने के लिए आजतक ने सीरियल में काम कर रही हैं एक्ट्रेस पूजा बनर्जी से बात की, जो निवेदिता बासु का किरदार निभाती हैं. पूजा ने बातचीत के दौरान कई पहलुओं पर रोशनी डाली है और दर्शकों को बताया है कि कोरोना के बीच शूटिंग करना कितना बदल जाने वाला है.

कोरोना के बीच कैसे ही कसौटी जिंदगी की की शूटिंग?

अब कोरोना के बीच शूटिंग करने को लेकर पूजा बनर्जी कहती हैं- इस सिचुएशन में शूट करना भी किसी कसौटी से कम नहीं है क्योंकि ऑन फील्ड सब मैनेज करना और सब गाइडलाइन्स फॉलो करना आसान तो नहीं है. आगे पूजा ने बताया, “पहले शूटिंग के स्पॉट पर जाकर प्रैक्टिस होगी और फिर फिट लोगों का चयन होगा, उसके बाद ही एक्चुअल शूट शुरू हो सकता है. हो सकता है इसमें टाइम लगे या ना भी लगे लेकिन मेरे प्रोडक्शन की बात करें तो हो सकता है हम जल्द ही शूट फिर से शुरू कर दें लेकिन ये मेरा अंदाजा है बस. अब तक कोई डेट सामने नहीं आई है.”

Advertisement

शूटिंग से लग रहा डर?

पूजा बनर्जी से पूछा गया कि कोरोना के बीच वो शूटिंग करने से क्या डर रही हैं? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने तुरंत जवाब दिया कि डर तो नहीं है लेकिन सावधानी बरतनी पड़ेगी. एक्ट्रेस कहती हैं- मुझे डर तो नहीं है क्योंकि हम सब्जी लेने भी जाते ही हैं न रोज, तो उसमें भी खतरा ही है. बस इतना है कि हमें अब ज्यादा सावधानी बरतनी है.

एक्ट्रेस के पास मां के इलाज को नहीं पैसे, सपोर्ट में आईं रेणुका शहाणे, किया ये पोस्ट

कोरोना: कोलकाता में सीरियल्स की शूटिंग शुरू, प्रोड्यूसर ने बताया कैसा है अनुभव

इस समय हर किसी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. ऐसे में पूजा बनर्जी ने भी ये बताया है कि कसौटी के सेट पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं होगी. वो कहती हैं- कसौटी की बात करें तो सेट पर वैसे भी ज्यादा भीड़ नहीं होती थी तो मैनेज हो जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement