कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आज पूरे देश में सरकार ने जनता कर्फ्यू लगाया है. ऐसे में आम जनता और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अपने घर में समय बिता रहे हैं. स्टार्स जनता को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक तो कर ही रहे हैं साथ ही उन्हें जनता कर्फ्यू को सपोर्ट करने और अपने आप को सुरक्षित रखने की अपील भी कर रहे हैं.
अब घरों में बंद रहकर लोगों का बोर होना लाजमी है. लेकिन टीवी एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बोरियत से निकलने का उपाय ढूंढ निकाला है और इसमें उनका साथ दे रही हैं एकता कपूर. स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर अंताक्षरी शुरू कर दी है, जिसमें स्टार्स से लेकर आम यूजर्स हिस्सा ले रहे हैं.
एकता कपूर ने दिया साथ
स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर अंताक्षरी खेलने के लिए एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, 'हम 130 करोड़ का परिवार हैं, तो टैग करना मुश्किल है कि अगला गाना कौन गाएगा. इसलिए अपना गाओ या गाना ट्वीट करो क्योंकि ये अपनी मर्जी वाला #TwitterAntakshari है.
We are a 130 crore family so tag karna mushkil hai ki next kaun gaana uthayega isiliye sing / tweet a song coz ye apni marzi wala #TwitterAntakshari hai ..
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 22, 2020
स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. कोई गाना लिख रहा है तो कोई विडियो शेयर कर रहा है. ऐसे में टीवी क्वीन एकता कपूर ने भी इसमें भाग लिया. एकता ने ट्वीट कर लिखा, '#TwitterAntakshari मेरे फेवरेट गानों में से एक के साथ. मुसाफिर हूं यारों न घर है ना ठिकाना, मुझे चलते जाना है....बस चलते जाना. आगे गाते जाओ.'
Joining @smritiirani ‘s #twitterAntakshri with one of my favourite songs!
Musafir Hoon Yaaron Na Ghar Hai Na Thikaana, Mujhe Chalte Jaana Hai... Bas Chalte Jaana 😄
keep the chain going guys! https://t.co/1j4BXGgDAr
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) March 22, 2020
करण हुए डिसक्वालिफाई
एकता कपूर के अलावा बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी स्मृति ईरानी की अंताक्षरी में हिस्सा लिया. उन्होंने ट्वीट किया, 'हेल्लो जी, अंताक्षरी मेरा पसंदीदा टाइमपास है. तो मैं अपने पसंदीदा गाने के साथ जरूर सहयोग देना चाहूंगा. 'लग जा गले... के फिर ये हसीन रात हो ना हो... शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो ना हो...' अब आपकी बारी.' करण जौहर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा, 'कोरोना के समय में 'लग जा गले' गलत गाना है.' इसपर करण जोर से हंस पड़े.
जनता कर्फ्यू: सलमान खान की अपील, ये जिंदगी का सवाल है, घर में रहो