scorecardresearch
 

कोरोना से बचाव के लिए स्मृति ईरानी ने घर बैठे बना दिया मास्क, Photo

स्मृति ईरानी ने अपनी फोटोज का कोलाज शेयर किया है. इसमें आप उन्हें सुई धागा लिए मास्क सिलते देख सकते हैं.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के वर्कर्स को घर के बने फेस मास्क बनाने और पहनने के लिया कहा था और अब एक्ट्रेस और सांसद स्मृति ईरानी ने ऐसा कर लिया है. स्मृति ने घर बैठे अपने लिए एक फेस मास्क बनाया है. उन्होंने जनता को सीख देने के लिए इसका फोटो Tutorial ट्विटर पर शेयर किया है.

स्मृति ने बनाया मास्क

स्मृति ईरानी ने अपनी फोटोज का कोलाज शेयर किया है. इसमें आप उन्हें सुई धागा लिए मास्क सिलते देख सकते हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'घर बैठे सुई धागे से भी बन सकता है रीयूजेबल मास्क.' इसके साथ ही उन्होंने घर पर बने मास्क के इस्तेमाल का तरीका एक लिंक के जरिए बताया.

स्मृति के इस फोटो के शेयर करने के बाद से उनकी काफी तारीफ हो रही है. ट्विटर यूजर उनकी इस बात से काफी खुश हैं.

Advertisement
कोरोना: मेडिकल वर्कर्स के लिए एक्टर सोनी सूद ने खोले अपने होटल के दरवाजे

हिना खान ने पकाया अपना पहला भटूरा, गलती से उसे बताया 'फूली हुई पूड़ी'

बता दें कि स्मृति ईरानी से पहले एक्ट्रेस हिना खान ने भी घर पर मास्क बनाने के लिए बारे में वीडियो शेयर किया था. देशभर में मेडिकल प्रोफेशनल्स को एन-95 मास्क की कमी पड़ रही है, जिसके चलते देशवासियों को अपने लिए घर में मास्क बनाने की सलाह दी गई है.

कोरोना वायरस के बारे में बात करें तो देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके चलते देशवासी घरों में बंद हैं. सभी को मास्क लगाने, घर में रहने, हाथ धोने और लोगों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है. दिल्ली और मुंबई समेत कई शहरों में हॉटस्पॉट चुने गए हैं और उन्हें सील कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement