scorecardresearch
 

डॉक्टरों को नहीं होने दी जाएगी PPE किट की कमी, सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू की नेक पहल

सोनाक्षी सिन्हा ने एक बड़ी मुहिम की शुरूआत की है. उन्होंने मनीष मुंद्रा, अतुल कसबेकर के साथ हाथ मिलाया है और उनके साथ मिलकर डॉक्टरों की मदद करने की कोशिश की है. सोनाक्षी ने डॉक्टरों को PPE किट देने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

Advertisement

कोरोना की महा जंग में हर किसी का योगदान मायने रखता है. एक छोटी मदद से भी बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है. इस बात को समझ लिया है एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जिन्होंने अब डॉक्टरों की मदद करने की ठानी है. सोनाक्षी ने डॉक्टरों को PPE किट देने का ऐलान किया है.

डॉक्टरों को नहीं होगी PPE किट की कमी

सोनाक्षी सिन्हा ने एक बड़ी मुहिम की शुरूआत की है. उन्होंने मनीष मुंद्रा, अतुल कसबेकर के साथ हाथ मिलाया है और उनके साथ मिलकर डॉक्टरों की मदद करने की कोशिश की है. सोनाक्षी ने वीडियो के जरिए अपने फैंस से भी इस मुश्किल घड़ी में कोरोना वॉरियर्स की मदद करने की बात कही है. सोनाक्षी कहती हैं- इस समय हम मुश्किल समय से जूझ रहे हैं. यहां कोरोना के खिलाफ बड़ी जंग जारी है. ऐसे में खबर आ रही है कि हमारे डॉक्टरों को PPE किट की कमी हो रही है. ऐसे में अगर किसी एक डॉक्टर को कोरोना हो जाए, तो कई डॉक्टर और नर्स को क्वारनटीन करना पड़ेगा. ऐसे में हमारा इलाज कौन करेगा.

Advertisement

View this post on Instagram

Its time for us to become warriors in this #WarAgainstCovid19... woh bhi ghar baithe baithe! Lets come together and make sure we can provide our healthcare workers with what they need the most at this time - PPE (Personal Protective Equipment) kits. I have partnered with Tring (Instagram @tring.india) #ManishMundra and @atulkasbekar to raise donations for 1000 PPE kits which are in immediate need across India for our doctors and medical staff. Log onto www.tring.co.in and go to my profile to donate. LINK IN BIO! You can donate as an individual, as a family or even as a group of friends in this quest to save the world! Let's all join the #WarAgainstCovid19 and #UniteForHumanity #IndiaFightsCorona

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

सोनाक्षी की फैंस से अपील

इसी बात पर जोर देते हुए सोनाक्षी ने अपने फैंस और फॉलोर्अस से डोनेट करने की अपील की है. उनके मुताबिक इस लड़ाई में हर किसी को साथ रहना है और अपने कोरोना वॉरियर्स की मदद करनी है. सोनाक्षी कहती हैं- अगर आप 25-100 किट देंगे तो मैं फेसबुक पर आपको शुक्रिया बोलूंगी. अगर आप 100 से 200 किट देंगे, तो मैं आपके लिए वीडियो मेसेज बनाउंगी. अगर आप 200 से भी ज्यादा किट देने की पेशकश करते हैं, तो मैं आप से वीडियो कॉल करूंगी. इस मुहिम के जरिए सोनाक्षी 1000 PPE किट इकट्ठा करने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement

काजोल के बच्चों ने नहीं देखी मां की एक भी फिल्म, एक्ट्रेस ने बताई इसकी वजह

कुली में अमिताभ संग फाइटिंग सीन के बाद 4 साल तक पुनीत ने खाए धक्के, ऐसे मिली महाभारत

अब सोनाक्षी की ये नेक पहल हर किसी का दिल जीत रही है और उन डॉक्टरों के लिए एक बड़ी मदद साबित हो सकती है जो इस समय अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों को बचाने का काम कर रहे हैं. वैसे सोनाक्षी के अलावा और भी बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने इस मुश्किल समय में ना सिर्फ दिल खोलकर दान किया है बल्कि उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की मदद भी की है.

Advertisement
Advertisement