एक्टर सोनू सूद की कोरोना के बीच एक अलग ही छवि सामने आई है. बॉलीवुड फिल्मों का एक खतरनाक विलेन, असल जिंदगी में हीरो और मसीहा बन गया है. सोनू सूद ने जिस अंदाज में प्रवासी मजदूरों की मदद कर उन्हें उनके घर तक पहुंचाया है, उसे देखते हुए हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा है.
सोनू को बताया गया सुपरहीरो
सोनू सूद को सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन हासिल हो रहा है. कोई एक्टर के काम की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें असल जिंदगी का हीरो बता रहा है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर स्पाइडरमैन, बैटमैन, कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन की फोटो शेयर की है. लेकिन उस आम फोटो को खास बना दिया है सोनू सूद ने क्योंकि वायरल फोटो में खुद सोनू को भी बतौर एक सुपरहीरो दिखाया गया है. उस फोटो को शेयर करते हुए यूजर लिखते हैं- हमारे पास भी एक असली हीरो है. ये फोटो दिखाती है कि साइंस फिक्शन हीरोज तो असल हीरो से काफी पीछे होते हैं. आपके लिए बहुत सम्मान है सर.
We do have a real Hero @SonuSood sir and this picture shows us sci-fi super heroes are behind the real hero. much respect you sir ji and it increasing day by day..🙏 pic.twitter.com/RUB3wROiCO
— Pankaj Prajapati (@ppankaj210) June 11, 2020
Exclusive: जल्द शुरू होगी सीरियल कसौटी की शूटिंग, पूजा बनर्जी ने शेयर किया एक्सपीरियंस
नागिन शो में हिना संग नजर आएंगी मोनी रॉय-सुरभि ज्योति? सामने आया सच
प्रवासी मजदूर हैं हीरो- सोनूअब जितना ध्यान इस पोस्ट ने लोगों का खींचा, उससे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है खुद सोनू सूद का जवाब. जी हां, सोनू सूद ने यूजर की इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. वो लिखते हैं- असल सुपरहीरो हमारे प्रवासी मजदूर हैं, मैं हीरो नहीं हूं. उनके अंदर इतनी हिम्मत है कि वो अपने पैरों पर इस देश की यात्रा कर लेते हैं.
Real Super Heroes are our migrants not me.. they are the ones who have the courage to measure our country on foot.🚶♂️ https://t.co/ehYUgFfzBE
— sonu sood (@SonuSood) June 11, 2020
सोनू सूद की ये विनम्रता हर किसी का दिल जीत रही है. वैसे इससे पहले भी सोनू सूद ने ऐसे ही प्रवासी मजदूरों की हिम्मत बढ़ाई है और हजारों की संख्या में लोगों को उनके घर पहुंचाया है. हाल ही में सोनू सूद ने एक शख्स की मदद की थी जिनकी पत्नी का निधन हुआ था. एक्टर ने उस शख्स को मुंबई से वाराणसी पहुंचाने का इंतजाम किया था.