scorecardresearch
 

कोरोना से जंग जीतने के बाद अब ब्लड डोनेट करना चाहते हैं हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स

कोरोना से जंग जीतने के बाद हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी ने ब्लड डोनेशन की इच्छा जाहिर की है. एक्टर ने कहा कि अब उनके शरीर में एंटीबॉडीज हैं तो वे ब्लड डोनेट कर सकते हैं.

Advertisement
X
टॉम हैंक्स पत्नी रीटा विलसन के साथ
टॉम हैंक्स पत्नी रीटा विलसन के साथ

Advertisement

हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विलसन पहले सेलिब्रिटी थे जो कोरोना वायरस की चपेट में आए थे. उन्होंने 12 मार्च को सोशल मीडिया के जर‍िए इस बात की जानकारी दी थी. उस वक्त ये कपल ऑस्ट्रेल‍िया में था. कोराना पॉज‍िट‍िव पाए जाने के बाद उनका वहां इलाज किया गया और कुछ समय बाद दोनों पत‍ि-पत्नी स्वस्थ हो गए. अब कोरोना से जंग जीतने के बाद टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी ने ब्लड डोनेशन की इच्छा जाहिर की है.

हाल ही में एनपीआर पॉडकास्ट में टॉम ने कहा कि वे दोनों ब्लड डोनेट करना चाहते हैं. एक्टर ने कहा- 'अभी बहुत सारे सवाल हैं कि अब आगे क्या होगा. क्या कुछ ऐसा है जो हम कर सकते हैं? हमें अभी इस बात का पता चला कि हमारे शरीर में तो अब एंटीबॉडीज हैं. हमसे पूछा नहीं गया है लेकिन हमने पूछा है- क्या आपको खून चाहिए? क्या हम प्लाज्मा दे सकते हैं?. हम उन जगहों में ब्लड डोनेट करना चाहते हैं जहां हम काम करने की उम्मीद कर रहे हैं, जिसे मैं Hank-ccine कहना चाहूंगा. मैं इसपर कोई कॉपीराइट की बात नहीं कर रहा हूं और ना ही मैं किसी पेटेंट ऑफ‍िस जा रहा हूं.'.

Advertisement

View this post on Instagram

Hello folks. @ritawilson and I want to thank everyone here Down Under who are taking such good care of us. We have Covid-19 and are in isolation so we do not spread it to anyone else. There are those for whom it could lead to a very serious illness. We are taking it one-day-at-a-time. There are things we can all do to get through this by following the advice of experts and taking care of ourselves and each other, no? Remember, despite all the current events, there is no crying in baseball. Hanx

A post shared by Tom Hanks (@tomhanks) on

सिडनाज के फैंस का मन बदला, इस टीवी एक्ट्रेस संग चाहते हैं सिद्धार्थ की जोड़ी

लॉकडाउन में हिंदी सुधार रही हैं कियारा आडवाणी, बताया आगे का प्लान

टॉम से ज्यादा उनकी पत्नी को हुई थी तकलीफ

टॉम हैंक्स ने हाल ही में कोरोना वायरस से लड़ाई को लेकर बात की थी. उन्होंने ट्रीटमेंट के दौरान हुए अनुभव बताए थे. टॉम ने कहा था कि उनसे ज्यादा तकलीफ उनकी पत्नी रीटा को हुई थी. टॉम के शब्दों में- 'रीटा को मुझसे ज्यादा तकलीफ हुई, उसे कहीं ज्यादा तेज बुखार था. उसने टेस्ट करने की और सूंघने की क्षमता खो दी थी. उन तीन हफ्तों में उसे खाने से कोई खुशी नहीं मिली.'.

Advertisement

इलाज के बाद टॉम और रीटा 28 मार्च को लॉस एंजेलिस वापस आ गए थे. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि इलाज के दौरान मेड‍िकल टीम ने उनका बहुत ध्यान रखा था.

Advertisement
Advertisement