scorecardresearch
 

कोरोना: अपने सेल्फ क्वारनटीन टाइम में योग कर रही हैं तमन्ना भाटिया, देखें Video

तमन्ना भाटिया कोरोना की वजह से भले ही ब्रेक पर लेकिन वो अपनी फिटनेस के साथ कोई भी समझौता नहीं कर रही हैं. उन्होंने योग करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Advertisement
X
तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया

Advertisement

कोरोना वायरस के चलते टीवी, बॉलीवुड और यहां तक कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर भी विराम लग गया है. ज्यादातर फिल्मों की रिलीज को आगे बाधा दिया गया है तो वहीं कई की शूटिंग को रद्द कर दिया था. 19 से 31 मार्च तक फिल्मी दुनिया में काम रुका हुआ है ऐसे में सभी स्टार्स घर पर रुककर परिवार, पार्टनर और अपने आप के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं. इन्हीं में से एक है बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया.

योग करते हुए वीडियो

तमन्ना भाटिया कोरोना की वजह से भले ही ब्रेक पर लेकिन वो अपनी फिटनेस के साथ कोई भी समझौता नहीं कर रही हैं. उन्होंने योग करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यहां आप उन्हें शांति से योग में लीन होकर आसन करते देखेंगे. तमन्ना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'योग अपने पैर छूना नहीं है, आप वहां तक पहुंचते हुए क्या सीखते हैं ये उस बारे में है.'

Advertisement

View this post on Instagram

“Yoga is not about touching your toes, it’s about what you learn on the way down.” What an apt quote by Jigar Gor Using my me time practicing yoga in my garden. @thedivayoga @sarvesh_sashi @yogvarsha #SelfCare #SelfLove #Yoga

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on

साफ है कि अपने इस वीडियो के जरिए तमन्ना अपने फैन्स को भी फिट रहने की सलाह दे रही हैं. तमन्ना के अलावा करीना कपूर खान, कंगना रनौत, कटरीना कैफ संग अन्य बॉलीवुड सेलेब्स में भी घर में ही एक्सरसाइज और योग करने का आईडिया ढूंढ निकाला है. कटरीना तो अपने घर के टेरेस पर एक्सरसाइज कर रही हैं. इन सभी ने अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों को प्रेरित किया है.

कोरोना के चलते घर में बेटे अरहान संग समय बिता रहीं मलाइका अरोड़ा, शेयर की फोटो

दीपिका-रणवीर कर रहे क्वारनटीन, वीडियो शेयर कर दी फैन्स को एक झलक

बता दें कि तमन्ना भाटिया को पिछली बार साउथ की बड़ी फिल्म साय रा नरसिम्हा रेड्डी में देखा गया था. चिरंजीवी की इस फिल्म को काफी सराहना मिली थी. बॉलीवुड में तमन्ना ने अजय देवगन संग फिल्म हिम्मतवाला, अक्षय कुमार संग एंटरटेनमेंट और हमशकल्स जैसी फिल्मों में काम किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement