कोरोना वायरस का कहर देश में जारी है. लगातार बढ़ रहे आकड़े चिंता की लकीरें खींच रहे हैं. इस बीच मुंबई में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बड़ा कदम उठाया है. अब मुंबई में पर्ची या आत्म सत्यापन के बिना ही कोरोना टेस्ट करवाया जा सकेगा. ऐसा कर टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर है और लोगों के मन से किसी भी तरह की शंका को दूर करना है.
बिना प्रिस्क्रिप्शन कोरोना टेस्ट की मंजूरी से खुश अनिल
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी थी. आदित्य ने बताया था कि इस फैसले की वजह से लोग ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे. अब बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर को सरकार की ये पहल काफी पसंद आई है. उन्होंने ना सिर्फ इस फैसले का स्वागत किया है बल्कि सरकार की तारीफ भी की है. अनिल ने ट्वीट कर कहा है- बीएमसी की तरफ से बेहतरीन फैसला. टेस्टिंग बढ़ाना समय की मांग थी. लोगों तक सही जानकारी पहुंचना और उन्हें हर चीच से अवगत करना जरूरी है. इस प्रयास में सरकार का काम काफी अच्छा रहा है और इसकी तारीफ की जानी चाहिए.
The @mybmc has decided to open up testing to any individual in the city without prescription/ self attestation. Labs can now conduct RT PCR tests as per ICMR guidelines at the will of anyone. This will help citizens feel safer and test when they have a doubt, without any delays.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) July 7, 2020
A great step by @mybmc. Increase in testing was surely needed. Making sure the right information is being given to the people and they are made aware of every move being taken for their safety at the right time has been handled very well so far and is commendable! https://t.co/QXOzmHqcrK
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 7, 2020
KRK के नाम फ्लॉप का रिकॉर्ड, वो मौके जब बेतुके बयानों से विवादों में रहे
लखनऊ में शिल्पा शेट्टी के नाम पर धोखाधड़ी, लगाया करोड़ों का चूना, केस दर्ज
फिटनेस पर खासा जोरअनिल कपूर ने इससे पहले भी जनहित में लिए गए फैसलों का स्वागत किया है और सोशल मीडिया पर अपने विचार रख उन्हें अपना समर्थन भी दिया है. कोरोना संकट के दौरान अनिल कपूर ने एक जागरूकता अभियान भी चलाया है. उन्होंने लगातार सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. एक्टर ने कई मौकों पर वीडियो बनाकर लोगों तक जरूरी संदेश पहुंचाया है. वैसे कोरोना के बीच अनिल कपूर ने अपनी फिटनेस पर भी खासा जोर दिया है. उनकी फिटनेस भी सुर्खियों का विषय बनी है.