scorecardresearch
 

कोरोना वायरस के डर से हैजमैट सूट पहनकर एयरपोर्ट पहुंची सुपरमॉडल, फैंस हैरान

अपने ऑउटफिट में नाओमी ने ट्विटर पर फोटोज को शेयर किया है. इस फोटोज की फैंस और ट्विटर यूजर्स खूब तारीफ कर रहे हैं. जहां किसी ने उन्हें अगले लेवल की सेफ्टी रखने वाला बताया तो वहीं किसी ने उन्हें आइकॉनिक कहा.

Advertisement
X
सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल
सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल

Advertisement

कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में डर का माहौल बना हुआ है. लोग एक दूसरे से मिलने-जुलने से बच रहे हैं और अपने आसपास सफाई रख रहे हैं. इसके अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने खुद के सुरक्षा सावधानी बरत रहे हैं. ऐसे में सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

एयरपोर्ट पर ऐसे पहुंची नाओमी

नाओमी को हमेशा से ही उनकी साफ-सफाई रखने की आदत की वजह से जाना जाता है. ऐसे में उन्होंने कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए अपने एयरपोर्ट लुक को चुना और सभी के होश उड़ा दिए. नाओमी कैंपबेल एयरपोर्ट पर हैजमैट सूट, गॉगल्स, एक सर्जिकल मास्क और रबर ग्लव्स पहनकर पहुंचीं. अपने सूट के साथ उन्होंने एक ब्राउन कलर का कोट पहना.

अपने ऑउटफिट में नाओमी ने ट्विटर पर फोटोज को शेयर किया है. इस फोटोज की फैंस और ट्विटर यूजर्स खूब तारीफ कर रहे हैं. जहां किसी ने उन्हें अगले लेवल की सेफ्टी रखने वाला बताया तो वहीं किसी ने उन्हें आइकॉनिक कहा. देखिए लोगों का रिएक्शन.

Advertisement
]

इतना ही नहीं उन्होंने अपनी एयरप्लेन सीट को साफ करते हुए एक वीडियो भी कुछ दिनों पहले शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता लोग क्या सोचते हैं लेकिन उनके लिए अपने आस-पास सफाई रखना बहुत जरूरी है.

View this post on Instagram

PSA ! Reminder to travel safe 🙏🏾 Watch my full airport routine on my @youtube channel | Link in bio 🤍 #FBF

A post shared by Naomi Campbell (@naomi) on

अक्षय कुमार खतरनाक स्टंट से अब नहीं डरती पत्नी ट्विंकल खन्ना, ये है वजह

विक्की कौशल ने शेयर की अपने 3D मॉडल की फोटो, फैंस बोले- क्या बात

कोरोना का असर

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर की जनता परेशान है तो वहीं फिल्म इंडस्ट्री पर भी इसका बड़ा असर पड़ रहा है. कोरोना वायरस की वजह से बॉलीवुड की फिल्मों जैसे राधे, तख्त आदि की शूटिंग बंद हो गई है तो वहीं हॉलीवुड फिल्म No Time To Die की रिलीज को टाल दिया गया है. इसके अलावा Coachella जैसे बड़े इवेंट को भी अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement