scorecardresearch
 

कोरोना के बीच कैसे शुरू हुई शूटिंग, प्रोड्यूसर रश्मि ने शेयर क‍िया वीड‍ियो

हर कोई ये जानने को उत्सुक है कि कितनी बदल गई है टीवी की दुनिया? अब कोरोना के बीच कैसे की जाएगी शूटिंग? टीवी प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा ने एक वीडियो के जरिए बताया है कि सेट पर क्या-क्या बदल गया है.

Advertisement
X
कोरोना के बीच शोज की शूटिंग
कोरोना के बीच शोज की शूटिंग

Advertisement

कोरोना वायरस के बीच अब एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री पटरी पर लौटती दिख रही है. टीवी शोज की शूटिंग शुरू कर दी गई है. कुछ ही दिनों में दर्शक भी पुराने एपिसोड्स की जगह नए एपिसोड्स का लुत्फ उठा पाएंगे. ऐसे में हर कोई ये जानने को उत्सुक है कि कितनी बदल गई है टीवी की दुनिया? अब कोरोना के बीच कैसे की जाएगी शूटिंग?

इतनी बदल की टीवी की दुनिया

टीवी प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा ने एक वीडियो के जरिए बताया है कि सेट पर क्या-क्या बदल गया है. वीडियो में रश्मि दिखा रही हैं कि कैसे सेट पर एंबुलेंस से लेकर डॉक्टर तक, हर कोई मौजूद है. हर किसी ने चेहरे पर मॉस्क भी लगा रखे हैं और सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन हो रहा है. जगह-जगह सैनिटाइजर भी रखे दिख रहे हैं. वहीं वीडियो में रश्मि बता रही हैं कि इस सयम सेट पर काफी कम लोग मौजूद हैं. उन्हें अब कम लोगों के साथ शूटिंग को अंजाम देना पड़ेगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही पूरी फोर्स के साथ शो की शूटिंग की जा सकेगी.

Advertisement

View this post on Instagram

Sharing a glimpse of the shooting process with all necessary precautions! #PostLockdown

A post shared by Rashmi Sharma (@msrashmi2002_) on

सुशांत की आखिरी फिल्म होगी डिजिटल रिलीज, इस दिन होगा प्रीमियर

किसकी सिफारिश पर शाहरुख खान को मिली पहली फिल्म दीवाना?

जुलाई से देखेंगे नए एपिसोड्स?

इस वीडियो को शेयर करते हुए रश्मि लिखती हैं- सभी सावधानियों का पालन करते हुए कुछ इस अंदाज में की जा रही है शूटिंग. अब जब से महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग को हरी झंडी दी है, तभी से हर किसी ने तैयारी शुरू कर दी थी. रश्मि शर्मा भी शूटिंग के दौरान हर जरूरी चीजों का ध्यान रख रही हैं. बता दें कि रश्मि शर्मा टीवी की दुनिया में एक जानी मानी प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने शक्ति, साथिया, स्वरागिनी, ससुराल सिमर का जैसे कई सुपरहिट सीरियल प्रोड्यूस करे हैं. वैसे बताया जा रहा है कि कई शोज के नए एपिसोड्स जुलाई से देखे जा सकेंगे. ऐसे में हर किसी को उसका बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
Advertisement