कोरोना संकट से लड़ने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है. कोई घर में रहकर देश सेवा कर रहा है तो कोई अपनी मेहनत की कमाई को दान कर सहयोग करने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में एक्टर शाहरुख खान ने भी कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में अपना योगदान दिया है. गुरुवार को उन्होंने मदद का ऐलान किया था. अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर शाहरुख का आभार व्यक्त किया है.
शाहरुख का मराठी में सीएम को संदेश
सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने ट्वीट में शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को थैंक यू बोला है.
जब सीएम ने शाहरुख को अंग्रेजी में थैंक यू बोला, तो शाहरुख ने उन्हें मराठी में जवाब देकर हैरान कर दिया. फैंस भी शाहरुख का मराठी में ट्वीट देख इंप्रेस हो गए. शाहरुख खान ने मराठी में ट्वीट किया- हम सब एक परिवार हैं. इस समय स्वस्थ रहने के लिए हम सभी को साथ रहना चाहिए.Thank you @iamsrk ji @gaurikhan ji🙏🏼 https://t.co/aX80TDoWQV
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 2, 2020
ह्या लढाईत आपण सगळे एकत्र आहोत कारण थेंबे थेंबे तळे साचे. सर्वांनी थोडे थोडे प्रयत्न केले तर एक मदतीचा महासागर तयार होईल..
आपल्या मार्गदर्शनासाठी धन्यवाद!
We are all a family sir....and we need to be together to keep each other healthy. Thank you. https://t.co/Yi2iFgktPZ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 3, 2020
आदित्य ठाकरे की तारीफ की
आदित्य ठाकरे ने भी शाहरुख की मदद पर शुक्रिया बोला था. शाहरुख ने जवाब में उनकी तारीफ करते हुए कहां था कि वो महाराष्ट्र के विकास के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. सिर्फ यही नहीं शाहरुख खान ने आदित्य से खाली वक्त में कविता भी लिखने को कहा.
मानवता के लिए कब-कब आगे आए सितारे, इन आफतों में भी कर चुके हैं मदद
पापा राकेश रोशन का वर्कऑउट देख बोले ऋतिक- वायरस को इन से डरना चाहिए
याद दिला दें, गुरुवार को शाहरुख ने ट्वीट कर जानकारी दी थी वो कोरोना से निपटने के लिए अपनी तरफ से छोटा सा योगदान कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- इस समय ये जरुरी है कि जो लोग इस आपदा में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं,लोगों को बचा रहे हैं, जिन्हें वे जानते भी नहीं हैं, उन सभी को ये दिखाने का समय है कि वे अकेले नहीं हैं. आइए हम सब मिलकर एक दूसरे के लिए अपना थोड़ा योगदान दें. भारत और सभी देशवासी एक संपूर्ण परिवार हैं.