कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है, लेकिन अभी तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लग पाई है. कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार के अलावा स्वास्थ्यकर्मी भी फ्रंट लाइन पर खड़े होकर संक्रमितों की जान बचाने में लगे हैं.
स्वास्थ्यकर्मियों के हौसले को सलाम करने के लिए भारतीय सेना ने अस्पतालों पर पुष्पवर्षा का निर्णय किया था. रविवार सुबह देश के तमाम अस्पतालों में भारतीय वायुसेना ने पुष्णवर्षा की. अब बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी की भी इस पर प्रतिक्रिया आई है. विशाल ने एक तरीके से सरकार के प्रति अपना गुस्सा प्रकट किया है.
विशाल ने ट्वीट किया, 'डॉक्टर्स के हौसले को सलाम करने के लिए फाइटर जेट ने उड़ान भरी. जबकि दूसरी तरफ पीपीई नहीं होने की बात कहने पर डॉक्टर्स को सस्पेंड किया जा रहा है. हमारी शानदार सेना पीआर का साधन हो गई है. दिहाड़ी-मजदूर घर जाने के लिए किराया दे रहा है जबकि हमारी सरकार समाधान के बजाय अन्य चीजों पर खर्च कर रही है.'
Fighter jet fly-bys to "salute doctors" while doctors are suspended for saying they don't have enough PPEs.
Our glorious Forces reduced to an instrument of PR.
Impoverished migrant workers paying for transport home while our Govt. pays for gestures instead of solutions.
Sick.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) May 3, 2020
ऋषि के निधन से दुखी राकेश रोशन, बोले- इस हालत में दिल्ली जाने से रोका था
लॉकडाउन: बिना जिम इक्विपमेंट ऐसे वर्कआउट कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा
गौरतलब है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को यह घोषणा की थी कि सेना के तीनों अंग कोविड हॉस्पिटल्स पर पुष्पवर्षा कर, माउंटेन बैंड परफॉर्मेंस देकर कोरोना के कर्मवीरों के प्रति आभार प्रकट करेंगे. नौ सेना के लड़ाकू विमान दोपहर 3 बजे के बाद उड़ान भरेंगे. इससे पहले पुलिस बलों के सम्मान में सशस्त्र बल पुलिस मेमोरियल पर माल्यार्पण भी किया गया.