scorecardresearch
 

मंथन में मि. एंड मिसेज देवगन, कहा- देश सबसे पहले, हालात अब पहले जैसे नहीं

आजतक के प्रोग्राम मुंबई मंथन में अजय देवगन और काजोल से कई मुद्दों पर बातचीत हो रही है.  इस प्रोग्राम में मिस्टर एंड मिसेज देवगन ने खुलकर अपने विचारों को व्यक्त किया...

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

Advertisement

मुंबई में मंथन में अजय देवगन ने कहा कि उनकी कहानी की डिमांड के मुताबिक ही वो कास्टिंग करते हैं. उनकी आने वाली फिल्म 'शिवाय' में कई कलाकार बाहर देश के हैं. इस पर उनका कहना है कि वो स्क्रिप्ट के मुताबिक अपने कलाकारों को चुनते हैं. बात बिजनेस की नहीं बात कहानी और स्टोरी की मांग पर के मुताबिक ऐसे फैसले लिए जाते हैं.

अजय का मानना है कि कलाकार कहीं के भी हो जबतब सबकुछ अच्छा चलता रहा है दो देशों के बीच तबतक ही सब कुछ टीक रहता है. जैसे ही देश की भावनाएं आहात होती हैं सारी स्थितियां बदल जाती हैं. देश पहले आता है फिर चाहे कुछ भी हो जाए.


आगे काजोल का कहना है कि फिल्म ऐसी होनी चाहिए कि लोग बोलें कि हां मुझे से फिल्म देखने जानी चाहिए न कि लोग ये सोचें कि इस फिल्म में क्या मसाला होगा जिसके बारे में मैं बात करूं. फिल्में ऐसी ही बननी चाहिए जिसे फैमिली के साथ जाकर देखा जा सके है और उसमें कुछ मोरल वैल्यूज होनी चाहिए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement