यह सच है कि फिल्मों का असर दर्शकों पर होता है, लेकिन कमल हासन और रति अग्निहोत्री की एक फिल्म का असर इस हद तक होगा, ये किसी ने नहीं सोचा था.
इस फिल्म का नाम है 'एक-दूजे के लिए'. ये 1981 में आई थी. आज यानी 5 जून को फिल्म ने 37 साल पूरे कर लिए हैं. इस फिल्म को देखने के बाद कई कपल ने उसी तरह खुदकुशी की कोशिश की, जिस तरह फिल्म के अंत में वासु और सपना नाम के किरदार करते हैं, जिनका रोल कमल हासन और रति अग्निहोत्री ने निभाया था.
फेसबुक पर एक्ट्रेस से बदसलूकी, लिखा- तुम्हें kiss करना है
फिल्म में वासु और सपना एक चट्टान से कूदकर जान दे देते हैं. फिल्म के बाद इस तरह के मामले आना आम हो गए थे. 2009 में भी महाराष्ट्र के कसारा के रहने वाले एक कपल ने पहाड़ी नीचे कूदकर जान दे दी थी. दोनों अलग-अलग जाति के थे, इसलिए इनकी शादी पर परिवार को आपत्ति थी, अंतत: दोनों ने खुदकुशी कर ली.
फिल्म एक-दूजे के लिए में तमिल भाषी वासु को नॉर्थ इंडियन लड़की सपना से प्यार हो जाता है. दोनों गोवा में एक दूसरे के पड़ोसी होते हैं. जब इनकी शादी का मामला सामने आता है तो इनके परिवार वाले खिलाफ खड़े हो जाते हैं. अंत में जब इनकी शादी नहीं होती तो खुदकुशी कर लेते हैं.