टीवी इंडस्ट्री में इनदिनों अगर कोई कपल अपनी नीजि जिंदगी को लेकर सुर्खियों में है तो वह है दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया. इस साल 15 जनवरी को सगाई कर इंडस्ट्री को चौंकाने वाले इस कपल की कैमिस्ट्री हर टीवी फैन का दिल जीत रही है.
शूटिंग सेट से लेकर पार्टी के दौरान यह कपल अपने
शरारती अंदाज को फैन्स के साथ शेयर करने से नहीं चूकते, यही वजह है कि अब इंडस्ट्री फैन्स के बीच यह कपल उनका फेवरेट कपल बन गया है.
दिव्यांका और उनके मंगेतर और को-स्टार विवेक की लव कैमिस्ट्री के साथ-साथ फन कैमिस्ट्री भी कितनी शानदार है उसका अंदाजा आप उनकी हालिया
पोस्ट की गई तस्वीर से लगा सकते हैं. दिव्यांका ने हाल ही में एक शानदार तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वह मसल्स के साथ नजर आ रही
हैं. लेकिन असल में यह मसल्स उनके नहीं बल्कि उनके पीछे छिपे विवेक के हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिव्यांका ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है,
उन्होंने लिखा है, 'क्या आप लड़ना चाहते हो, सावधान, अब मेरे पास मेरा पोपाई है.'
सिर्फ दिव्यांका ही नहीं बल्कि विवेक भी अपनी लव लेडी संग कई फनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं. हाल ही विवेक ने दिवयांका संग पाउट पोज देते हुए एक तस्वीर पोस्ट थी जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.