scorecardresearch
 

दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की मजेदार तस्वीर

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने मंगेतर विवेक दहिया संग क्ल‍िक की गई एक शानदार तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

Advertisement
X

Advertisement

टीवी इंडस्ट्री में इनदिनों अगर कोई कपल अपनी नीजि जिंदगी को लेकर सुर्खियों में है तो वह है दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया. इस साल 15 जनवरी को सगाई कर इंडस्ट्री को चौंकाने वाले इस कपल की कैमिस्ट्री हर टीवी फैन का दिल जीत रही है.

शूटिंग सेट से लेकर पार्टी के दौरान यह कपल अपने शरारती अंदाज को फैन्स के साथ शेयर करने से नहीं चूकते, यही वजह है कि अब इंडस्ट्री फैन्स के बीच यह कपल उनका फेवरेट कपल बन गया है. दिव्यांका और उनके मंगेतर और को-स्टार विवेक की लव कैमिस्ट्री के साथ-साथ फन कैमिस्ट्री भी कितनी शानदार है उसका अंदाजा आप उनकी हालिया पोस्ट की गई तस्वीर से लगा सकते हैं. दिव्यांका ने हाल ही में एक शानदार तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वह मसल्स के साथ नजर आ रही हैं. लेकिन असल में यह मसल्स उनके नहीं बल्कि उनके पीछे छिपे विवेक के हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिव्यांका ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने लिखा है, 'क्या आप लड़ना चाहते हो, सावधान, अब मेरे पास मेरा पोपाई है.'

Advertisement
सिर्फ दिव्यांका ही नहीं बल्कि विवेक भी अपनी लव लेडी संग कई फनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं. हाल ही विवेक ने दिवयांका संग पाउट पोज देते हुए एक तस्वीर पोस्ट थी जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.

Yeh aakhen hai dil ki zubaan:)

A photo posted by Vivek Dahiya (@vivekdahiya08) on

Advertisement
Advertisement