scorecardresearch
 

ड्रग्स रैकेट में फंसी एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी और उनके पति भगोड़ा घोषित

बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी और उनके कथि‍त पति विकी गोस्वामी को ठाणे सेशन कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है...

Advertisement
X
ममता कुलकर्णी और विक्की गोस्वामी
ममता कुलकर्णी और विक्की गोस्वामी

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी और विवादों का पुराना नाता रहा है. कभी ममता अपने लव अफेयर्स की वजह से चर्चा में रहती है तो कभी आध्यात्म को अपनाने के चलते. लेकिन इस बार ममता कुलकर्णी मुम्बई ठाणे सेशन कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किए जाने की वजह से खबर में हैं.

Advertisement

जी हां, ना सिर्फ ममता बल्कि ममता के कथित पति विक्की गोस्वामी को भी ठाणे की कोर्ट द्वारा भगोड़ा साबित किया गया.

फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी और ड्रग्स माफिया के रिश्ते का अनसुना सच

दरअसल मामला साल 2016 में हुए 2000 करोड़ के अफेड्रिन ड्रग्स का है, जहां ठाणे पुलिस ने दो ड्रग डीलरों को पकड़ा था और उनके सूचना देने पर सोलापुर के एवोन लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर छापा मारा था. इस मामले के तार केन्या तक जुड़े थे और विक्की गोस्वामी का नाम भी इस केस से जुड़ा.

आपको बता दें कि ममता और विक्की के खिलाफ इसी मामले में मार्च में ठाणे कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था और अब इन दोनों को ही भगोड़ा साबित कर दिया गया है.

2000 करोड़ ड्रग्स केस में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के खिलाफ गैर जमानती वारंट

Advertisement

बताया जा रहा है कि ममता कुलकर्णी और उनका कथित पति विक्की गोस्वामी इन दिनों कीनिया में हैं. पुलिस अब इंटरपोल के माध्यम से दोनों को पकड़कर वापस लाने की तैयारी में जुट गई है. ठाणे पुलिस ने अप्रैल 2016 में 2000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के इफ्रेडिन ड्रग तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया था. सोलापुर स्थित एक कंपनी में छापा मारकर करीब 23 टन इफेड्रिन पाउडर भी जब्त किया गया था. इस मामले में एक पूर्व विधायक के बेटे किशोर राठौड़ सहित 15 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement