रजनीकांत की फिल्म 'लिंगा' के खिलाफ याचिका दायर करने वाले के.आर. रवि रथीनम को मद्रास हाईकोर्ट ने करारा झटका लगा है. जस्टिस एम. वेणुगोपाल ने कहा कि यह यह दो लोगों के बीच का मामला है, इसलिए इसमें याचिका दायर करने का कोई मतलब नहीं बनता. उन्होंने याचिकाकर्ता रवि रथीनम से कहा कि उन्हें इस संबंध में क्रिमिनल केस दर्ज कराना चाहिए.
के. एस. रवि कुमार के डायरेक्शन में बनी 'लिंगा' की रिलीज डेट 12 दिसंबर है. फिल्म के निर्माता इसे रजनीकांत के 63वें जन्मदिन पर रिलीज करना चाहते हैं. पिछले महीने रवि रथीनम ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 'लिंगा' के निर्माता-निर्देशकों पर फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगाया था. उनका कहना है कि 'लिंगा' की कहानी 'मुल्लई वनम 999' से चुराई गई है, जिसे वह खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं.
गौरतलब है कि 'लिंगा' रिलीज से पहले 120 करोड़ कम चुकी है, इसके डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 120 करोड़ रुपये में पहले ही बिक चुके हैं. 'लिंगा' के तमिल, तेलुगू और हिंदी तीनों वर्जन के अधिकार इरोज ने खरीदे हैं. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी. 'लिंगा' में एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है.