scorecardresearch
 

बाहुबली, पीके और मसान जैसी फिल्मों को पछाड़ फिल्म 'कोर्ट' का ऑस्कर्स के लिए चयन

अदालत पर आधारित चैतन्य तम्हाने की पहली मराठी फिल्म 'कोर्ट' को 28 फरवरी 2016 को आयोजित किए जाने वाले 88वें ऑस्कर्स अवॉर्ड में 'बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म' कैटेगरी के लिए भारत की ऑफिशि‍यल एंट्री के तौर पर चुना गया है.

Advertisement
X
फिल्म 'कोर्ट' का एक सीन
फिल्म 'कोर्ट' का एक सीन

अदालत पर आधारित चैतन्य तम्हाने की पहली मराठी फिल्म 'कोर्ट' को 28 फरवरी 2016 को आयोजित किए जाने वाले 88वें ऑस्कर्स अवॉर्ड में 'बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म' कैटेगरी के लिए भारत की ऑफिशि‍यल एंट्री के तौर पर चुना गया है.

Advertisement

इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. प्रतिष्ठित ऑस्कर के बेस्ट फॉरेन फिल्म वर्ग में देश की ऑफिशि‍यल एंट्री का चुनाव करने वाले भारतीय फिल्म फेडरेशन (एफएफआई) की महासचिव सुपर्ण सेन ने इस खबर की पुष्टि की.

इस साल की 17 सदस्यीय चयन समिति के अध्यक्ष एक्टर, फिल्म डायरेक्टर अमोल पालेकर ने भी खबर को सही बताया. खबरों के मुातबिक, 'पीके', 'मसान', 'मैरी कॉम', 'हैदर', 'बाहुबली', 'कुट्टरम' और 'कडीथल' भी उन फिल्मों में शामिल थीं, जिन्हें निर्णायकों ने देखा.

निचली अदालत के एक मामले पर आधारित फिल्म 'कोर्ट' , जिसमें शहर के आम नागरिकों के सपने और आकांक्षाएं खत्म हो जाते हैं, को 2014 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया.

फिल्म में विवेक गोम्बर , वीरा साथीदर, गीतांजलि कुलकर्णी, प्रदीप जोशी, ऊषा बाने और शिरीष पवार ने दमदार किरदार निभाए हैं. पिछले साल गीतांजलि थापा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'लायर्स डाइस' को ऑस्कर के इसी वर्ग के लिए चुना गया था, लेकिन वह सर्वश्रेष्ठ पांच में जगह नहीं बना पाई थी.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement