सोडा के नाम पर शराब को प्रमोट करने के आरोप में मध्य प्रदेश की एक कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, सैफ अली खन और मनोज वाजपेयी को नोटिस भेजा है.
जस्टिस डीके पालीवाल की बेंच ने इस मामले में दायर एक मिसलेनियस क्रिमिनल केस (एमसीआरसी) की सुनवाई करते हुए शराब उत्पादों का प्रचार कर रहे इन अभिनेताओं से 6 हफ्ते में स्पष्टीकरण मांगा है.
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने वकील अवधेश भदोरिया द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान इन अभिनेताओं के अलावा प्रिंसिपल सेक्रेटरी (गृह), ग्वालियर के एसपी, इंदरगंज पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर और शराब की तीन भट्टियों को भी नोटिस जारी किया है.
याचिकाकर्ता अवधेश भदोरिया ने राज्य पुलिस पर इन अभिनेताओं के खिलाफ एफआईआर दायर करने में ना-नुकुर का आरोप लगाया.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 23-ए के तहत प्रदेश में हर प्रकार की नशीली वस्तु और पेय पदार्थ का प्रचार-प्रसार करना गैर-कानूनी है. यहां शराब के विज्ञापनों को प्रतिबंधित किया गया है.