हिट एंड रन केस में बचने के लिए तमाम दांवपेंच चल रहे सलमान खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मामले में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे सलमान के खिलाफ अब एक अन्य मामले में एफआईआर दर्ज होगी. अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है.
ये मामला पिछले साल मुंबई-दिल्ली फ्लाइट में एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ गाली गलौज करने का है. मामले में मुंबई की मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
फिल्म अभिनेता के साथ उनके बॉडीगॉर्ड पर भी एफआईआर करने का आदेश दिया गया है.