scorecardresearch
 

केमिकल रिएक्शन नहीं हिंदू मान्यता से प्रेरित है 'क्रीचर'

आम तौर पर हॉलीवुड फिल्मों में जो अब तक क्रीचर्स दिखाए जाते रहे हैं वह केमिकल रिएक्शन की देन रहे हैं लेकिन विक्रम भट्ट निर्देशित भारत की पहली क्रीचर फिल्म ‘क्रीचर 3डी’ के क्रीचर कुछ और हैं. यह बात खुद डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने मानी है. 

Advertisement
X

आम तौर पर हॉलीवुड फिल्मों में जो अब तक क्रीचर्स दिखाए जाते रहे हैं वह केमिकल रिएक्शन की देन रहे हैं लेकिन विक्रम भट्ट निर्देशित भारत की पहली क्रीचर फिल्म ‘क्रीचर 3डी’ के क्रीचर कुछ और हैं. यह बात खुद डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने मानी है.

Advertisement

उनका कहना है, आम तौर पर हॉलीवुड फिल्मों के क्रीचर्स केमिकल रिएक्शन की देन होते हैं लेकिन हमारा क्रीचर मायथोलॉजिकल है. हमने हमारी पुरानी पारंपरिक कहानियों से इस पात्र को लिया है. वह कौन सा पात्र है इसे जानने के लिए आपको क्रीचर 3डी देखनी होगी.

फिल्म में बिपाशा बसु, पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास तथा मुकुल देव लीड रोल में हैं. क्रीचर 12 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement