वेस्टइंडीज़ क्रिकेट स्टार क्रिस गेल ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. शाहरुख फिलहाल कैरेबियन आइलैंड्स में मौजूद है. वे वहां कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स का सपोर्ट करने पहुंचे हैं. इस तस्वीर में दोनों सुपरस्टार्स को ब्लैक में देखा जा सकता है. गौरतलब है कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा शाहरुख खान कैरेबियन क्रिकेट लीग में भी त्रिनबागो नाइट राइडर्स के सह मालिक हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख आखिरी बार फिल्म जीरो में नज़र आए थे. शाहरुख की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ जैसे सितारे नज़र आए थे. शाहरुख के साथ ही साथ अभी तक अनुष्का ने भी अपनी अगली फिल्म साइन नहीं की है. हालांकि शाहरुख को लेकर तमाम तरह की अफवाहें चल रही हैं.
View this post on Instagram
कुछ समय पहले खबर थी कि वे राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' में नज़र आ सकते हैं. हालांकि शाहरुख इस प्रोजेक्ट से अलग हो चुके हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि शाहरुख खान जल्द ही राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं. राजकुमार हिरानी शाहरुख के साथ लंबे समय से काम करना चाहते हैं और उन्होंने मुन्नाभाई एमबीबीएस के लिए भी शाहरुख को अप्रोच किया था हालांकि शाहरुख ने इस रोल को इसलिए मना किया था क्योंकि वे इस रोल के लिए अपने आपको अनफिट समझ रहे थे. रिपोर्ट्स तो ये भी थी कि शाहरुख ने ही हिरानी को संजय दत्त का नाम सुझाया था. इसके अलावा ये भी खबरें हैं कि शाहरुख संजय लीला भंसाली के साथ इंशाल्लाह प्रोजेक्ट कर सकते हैं. हाल ही में इस फिल्म से सलमान खान ने अलग होने का फैसला किया था.