टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' की कंटेस्टेंट रह चुकीं और खुद को क्रिकेटर रोहित शर्मा की एक्स गर्लफ्रेंड बताने वाली सोफिया हयात ने अपना न्यूड बाथरूम वीडियो शेयर किया है.
ब्रिटिश, इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस सोफिया हयात ने नहाते हुए अपना सेल्फी न्यूड वीडियो बनाया है. इस वीडियो को
उन्होंने अपने फैन्स के साथ शेयर किया है. वीडियो में सोफिया नहाते हुए खुद की सेल्फी वीडियो बनाती नजर आ रही हैं. सोफिया ने यह वीडियो अपने
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
Singing in the shower #selfie #shower #wet #naked :) http://t.co/qrlyDvsQ5A
— Sofia Hayat (@sofiahayat) February 22, 2015
इससे पहले भी सोफिया अपनी कई न्यूड तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करने के चलते चर्चा में रही हैं. इसके अलावा साल 2012 में सोफिया क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में आईं थीं. सोफिया ने खुद ट्विटर पर इस बात को कबूला भी था. उन्होंने इस बारे में ट्वीट कर लिखा कि, 'मैं इन अफवाहों को यहीं खत्म करती हूं, हां मैंने रोहित शर्मा को डेट किया, लेकिन अब सब खत्म है, मैं उन्हें दोबारा डेट नहीं करना चाहती, इस बार मैं किसी जेंटलमैंन की तलाश में हूं .'
Ok let's put the rumours to end..yes I dated
rohit sharma.. now it's over.. I wouldn't date him again..this time I'm looking for a
gentleman
— Sofia Hayat (@sofiahayat) October 28, 2012