scorecardresearch
 

क्रिकेटर सुरेश रैना अब हिंदी फिल्म में गाएंगे गाना

क्रिकेटर सुरेश रैना अब हिंदी फिल्म में गाएंगे गाना क्रिकेट की पिच पर अपना जलवा बिखेरने के बाद हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना अब फिल्म का गाना भी गाते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
X
क्रिकेटर सुरेश रैना
क्रिकेटर सुरेश रैना

क्रिकेटर सुरेश रैना अब हिंदी फिल्म में गाएंगे गाना क्रिकेट की पिच पर अपना जलवा बिखेरने के बाद हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना अब फिल्म का गाना भी गाते हुए नजर आएंगे.

Advertisement

सुरेश रैना , जिन्हें गाना सुनना और गुनगुनाना काफी पसंद है, अब फिल्म 'मेरठिया गैंगस्टर' में गाते हुए नजर आएंगे. रैना ने कहा, 'हां मैं इसी हफ्ते मुंबई आकर फिल्म का गाना रिकॉर्ड करूंगा. फिल्म के प्रोड्यूसर शोएब अहमद परिवार की तरह हैं और जब उन्होंने गाना गाने के लिए कहा तो मैंने हां कह दी. मुझे हिंदी के पुराने गीत काफी पसंद हैं और यही कारण है की मैंने झट से इस मेलोडियस गीत को गाने के लिए हां कह दिया वैसे तो मैं पहली बार गाना गाऊंगा और उसी हिसाब से गीत को बनाया जाएगा.'

फिल्म के इस गाने के बोल हैं, 'तू मिला, सब मिला, और क्या मांगू मैं.' जीशान कादरी की यह फिल्म 18 सितम्बर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement