scorecardresearch
 

क्रिकेटर सुरेश रैना की आवाज में फिल्म 'मेरठिया गैंगस्टर्स' का गाना रिलीज

इस हफ्ते रिलीज होने जा रही फिल्म 'मेरठि‍या गैंगस्टर्स' के लिए क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक शानदार रोमांटिक सॉन्ग गाया है. 'तू मिली सब मिला' नाम का यह गाना सुरेश रैना की आवाज में रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
सुरेश रैना
सुरेश रैना

इस हफ्ते रिलीज होने जा रही फिल्म 'मेरठि‍या गैंगस्टर्स' के लिए क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक शानदार रोमांटिक सॉन्ग गाया है. 'तू मिली सब मिला' नाम का यह गाना सुरेश रैना की आवाज में रिलीज हो गया है.

Advertisement

दरअसल सुरेश रैना इस फिल्म के प्रोड्यूसर के करीबी दोस्त हैं और उनके कहने पर सुरेश ने उनकी फिल्म के लिए गाना गाने की सोची. इसके अलावा सुरेश रैना की पत्नी ने भी उन्हें इस गाने को गाने के लिए कहा था इसलिए आखिरकार सुरेश ने यह रोमांटिक सॉन्ग गा ही दिया. सुरेश रैना के भाई नरेश रैना भी अच्छे सिंगर हैं और सुरेश को म्यूजिक बेहद पसंद हैं और उन्हें सिंगर्स में किशोर कुमार के गाने काफी पसंद हैं.

'मेरठिया गैंगस्टर्स ' में जयदीप अहलावत, मुकुल देव, आकाश दहिया, संजय मिश्रा, वंश भरद्वाज, चन्द्रचूर राय ,जतिन सरना, शादाब कमल, नुशरत भरुचा, सौंदर्य शर्मा, इशिता शर्मा, बृजेन्द्र काला और मलखान सिंह मुख्य रोल में हैं. जीशान कादरी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म इसी हफ्ते 18 सितम्बर को रिलीज होगी.

देखें सुरेश रैना की आवाज में फिल्म 'मेरठिया गैंगस्टर्स' का गाना 'तू मिली सब मिला':

Advertisement

Advertisement
Advertisement