यूं तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने ऑफिशियली अपने रिश्ते को कभी एक्सेप्ट नहीं किया लेकिन ये दोनों हमेशा ही एक-दूसरे के सपोर्ट में खड़े नजर आते हैं. अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिल्लौरी' जल्द ही रिलीज होने वाली है. खबरों की मानें तो उनके बॉयफ्रेंड विराट कोहली उनकी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक अभी विराट का कोई प्लान नहीं है कि वह अनुष्का की फिल्म को कब और कैसे प्रमोट करेंगे लेकिन वह इसके लिए डिजिटल मीडिया का यूज कर सकते हैं. वह अनुष्का के काम से बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं और उनके इस प्रोजेक्ट के लिए कुछ करना चाहते हैं. अब इसके लिए वह क्या करेंगे ये फाइनल होना अभी बाकी है.
'फिल्लौरी' की शूटिंग खत्म, मुंबई लौटीं अनुष्का
'फिल्लौरी' की ज्यातर शूटिंग पंजाब में हुई है. यह फिल्म मार्च 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.इस फिल्म के ट्रेलर को अनुष्का ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया था.
Watch the love story of the spirit... Shashi! #PhillauriTrailer on YT https://t.co/33XOb3i73J @foxstarhindi @OfficialCSFilms
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 6, 2017
'फिल्लौरी' एक लव स्टोरी है, जिसमें अनुष्का शर्मा के साथ अभिनेता दलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा के अलावा मेहरीन कौर भी हैं. अनुष्का का भूत एक गोल्डन लहंगे में नजर आ रहा है. यह पंजाब की पारंपरिक ड्रेस है और अर्से बाद पर्दे पर यह नजर आ रही है.
पढ़ें: विराट-अनुष्का की लव स्टोरी का ये है सलमान खान से कनेक्शन
बतौर निर्माता अनुष्का शर्मा की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले अनुष्का ने NH10 से खूब वाहवाही बटोरी थी. अब देखना है कि अनुष्का द्वारा निर्देशित यह दूसरी फिल्म कितनी कामयाब रहती है.