scorecardresearch
 

युवराज के संन्यास पर कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने क्या कहा?

मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा उनके फैंस सहित बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के लिए भी किसी शॉक से कम नहीं है. इस अनाउंसमेंट के बाद कप्तान विराट कोहली की पत्नी व अभ‍िनेत्री अनुष्का शर्मा ने क्या कहा?

Advertisement
X
युवराज सिंह (फाइल फोटो)
युवराज सिंह (फाइल फोटो)

Advertisement

मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा उनके फैंस सहित बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के लिए भी किसी शॉक से कम नहीं है. सोमवार को मुंबई में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है. उन्होंने ये भी बताया कि आईपीएल 2019 में बतौर खिलाड़ी उनका आखिरी टूर्नामेंट था. इस अनाउंसमेंट के बाद  क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की पत्नी व अभ‍िनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

अनुष्का शर्मा ने युवराज को वाॅरियर (योद्धा) कहा है. उन्होंने युवराज को सभी यादों के लिए धन्यवाद दिया और लिखा है कि वे एक वॉरियर और लोगों के लिए प्रेरणा हैं. अनुष्का ने युवराज को उनकी अली इनिंग के लिए शुभकामनाएं भी दी है.

युवराज के इस अनाउंसमेंट के बाद से ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई सेलेब्स ने ट्व‍िटर पर युवराज के नाम इमोशनल नोट लिखें हैं. एक्टर वरुण धवन ने ट्व‍िटर पर युवराज की एक तस्वीर शेयर करते हुए युवराज को अच्छी यादें देने और खेल के महान एंबेसडर रहने के लिए धन्यवाद दिया है.

Advertisement

अनुपम खेर ने युवराज को प्रेरणा बताया है. उन्होंने लिखा है 'तुमने पूरी दुनिया में मौजूद बहुत सारे भारतीयों को केवल क्रिकेटर के तौर पर ही नहीं बल्क‍ि एक इंसान के रूप में भी प्रेरणा दी है जो जिंदगी के प्रति अपना एटीट्यूड एक विनर के जैसा रखता है. तुम्हारे जैसे लोग रिटायर नहीं होते. हम हमेशा तुम्हारी ताकत और मजबूती की सराहना करेंगे.' सुनील शेट्टी ने भी लिखा है कि 'यह दिन कभी नहीं आएगा क्योंकि युवराज जैसा नेचुरल टैलेंट दोबारा नहीं पैदा होगा. हम सब तुम्हें मिस करेंगे. थैंक्यू.'

हुमा कुरैशी ने भी युवराज के नाम एक नोट लिखा है जिसमें उन्होंने युवराज को बेहतरीन यादें देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे हमेशा उनके फेवरेट क्रिकेटर रहेंगे. साथ ही भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी है.

वहीं नेहा धूपिया ने युवराज सिंह के साथ अपनी और अंगद बेदी की तस्वीर साझा की है. उन्होंने लिखा है कि उन्हें हमेशा यह सवाल पूछा जाएगा कि उनके पसंदीदा क्रिकेटर्स कौन है. और उनमें आपका (युवराज का) नाम जरूर शामिल होगा. नेहा के पति अंगद बेदी ने भी इसपर ट्वीट किया है.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान युवराज ने कहा कि कि 19 साल पहले साल 2000 में उनके करियर की शुरूआत हुई थी. एक समय ऐसा था जब वे अपने करियर को लेकर बहुत कन्फ्यूज थे और इस कन्फयूजन को किसी तरह से खत्म करने के बारे में सोचा करते थे. उन्होंने कहा कि अगर वे आईपीएल 2019 के और खेलों में शामिल हो पाते तो उन्हें संतुष्ट‍ि होती और वे खेल को छोड़ते वक्त खुश भी होते. पर जो चाहो वो हमेशा नहीं मिलता है. उन्होंने बताया कि पिछले साल ही उन्होंने यह सोच लिया था कि आईपीएल उनका आखिरी गेम होगा जिसमें वे अपना बेस्ट देंगे.

Advertisement
Advertisement