scorecardresearch
 

क्राइम पैट्रोल फेम शफीक अंसारी ने कैंसर से हारी जंग, मुंबई में हुआ निधन

शफीक ने अपने करियर की जर्नी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर और राइटर शुरू की थी. बाद में उन्होंने एक्टिंग फील्ड में कदम रखा.शफीक क्राइम पैट्रोल के अलावा कई फिल्मों में भी नजर आए थे.

Advertisement
X
 शफीक अंसारी
शफीक अंसारी

Advertisement

टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. क्राइम पैट्रोल फेम एक्टर शफीक अंसारी का 10 मई 2020 को निधन हो गया है. शफीक कई सालों से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. लेकिन अंत में वे कैंसर से लड़ाई हार बैठे. रविवार को मुंबई में उनका निधन हुआ.

शफीक के निधन पर सिंटा ने जताया दुख

शफीक के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फैंस सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं. सिंटा (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने भी शफीक के निधन पर दुख जताया है. सिंटा ने ट्वीट कर लिखा- हम मिस्टर अंसारी शफीक के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हैं. शफीक जून 2008 से सिंटा के मेंबर भी थे.

शफीक ने अपने करियर की जर्नी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर और राइटर शुरू की थी. बाद में उन्होंने एक्टिंग फील्ड में कदम रखा. टेलीचक्कर ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा- शफीक कई सालों से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे. अंत में इस बीमारी का सामना करते हुए उन्होंने आखिरी सांस ले ली. बता दें. शफीक क्राइम पैट्रोल के अलावा कई फिल्मों में भी नजर आए थे.

Advertisement

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में उर्वशी रौतेला ने डोनेट किए पांच करोड़

शाहिद की फिल्म में बनी 'छोटी', अपने लुक्स के कारण चर्चा में रहती है ये एक्ट्रेस

शफीक अंसारी, अमिताभ बच्चन की फिल्म बागबान के स्क्रीनराइटर्स में से एक थे. शफीक ने बतौर राइटर दोस्त, इज्जतदार, प्रतिज्ञा, दिल का हीरा जैसी फिल्मों में काम किया था.

Advertisement
Advertisement